बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार प्रातः राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया।

सभी विजेताओं को दिल्ली आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रपति कोविंद इस कार्यक्रम में वेबकास्ट के जरिए जुड़े। कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया  गया। अर्चना राजपूत इस पुरस्कार के लिए देशभर से चुनी गई माध्यमिक स्कूलों की एकमात्र महिला शिक्षक हैं। वह लंबे समय से एनएसएस के माध्यम से सामाजिक कार्य करती रही हैं। बरेली में वह और उनकी टीम जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल भी होती रहती है।  

इस सम्मान से अभिभूत अर्चना राजपूत ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा पल बताया। उनके पति नईम अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में खेल के प्रवक्ता हैं।

error: Content is protected !!