बरेली: भाजपा की बागी उषा गंगवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की नवाबगंज विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि पार्टी ने आज अपनी 41 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें उषा गंगवार का नाम भी है।
भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा गंगवार ने बेटे व पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के साथ बीते सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। उनका परिवार राजनीतिक परिवार है। उषा गंगवार का कहना था कि विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत होने के बाद भाजपा ने कोई संज्ञान नहीं लिया। परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया। क्या केसर सिंह का योगदान इस तरह भुलाया जा सकता है? पार्टी के लोगों से संपर्क करने पर उनकी भी उपेक्षा की गई।
बहरहाल, उषा गंगवार के मैदान में आने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उषा गंगवार का अपना वोट बैंक है। साथ ही केसर सिंह की मौत की वजह से उत्पन्न सहानुभूति का लाभ भी उन्हें मिल सकता है। साथ ही उनकी दावेदारी की वजह से नवाबगंज में कुर्मी वोट बैंक में बंटवारा तय है क्योंकि भाजपा, सपा और बसपा ने भी कुर्मी प्रत्याशी पर ही दांव लगाया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पार्टी ने पूरी ईमानदारी के साथ और कार्यकर्ताओं का सम्मान रखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की है। जो लोग दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल हुए हैं, पार्टी ने उनका भी सम्मान रखा और उनमें जो लोग पूरी तरह से सक्षम थे उनको प्रत्याशी बनाया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…