शपथ लेकर बाहर आते ही गिरफ्तार हो गईं शहला ताहिरबरेली। आखिरकार नवाबगंज की पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर गिरफ्तार हो गयीं। उनकी गिरफ्तारी उनके शपथ लेने के तुरन्त बाद करी ली गयी। आज बुधवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में विकास भवन पहुंची शहला ताहिर को अफसरों ने बंद कमरे में शपथ दिलाई। जैसे ही वह शपथ लेकर कमरे से बाहर निकलीं, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले जिला अस्पताल में शहला का मेडिकल कराया गया।

हाईकोर्ट के आदेश पर दिलाई शपथ

बता दें कि शहला ताहिर की शपथ ग्रहण को लेकर एक महीने से नवाबगंज में विवाद चल रहा था। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर शहला ताहिर के शपथ ग्रहण का विरोध कर रहे थे। शहला ताहिर के खिलाफ पीलीभीत कोर्ट गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुका है। पिछले महीने शहला शपथ ना दिलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई थी। हाईकोर्ट ने प्रशासन को 17 को शपथ ग्रहण कराने को कहा था। बुधवार को प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करा दिया।

शपथ ग्रहण से पहले विकास भवन को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। विकास भवन रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। ठीक सुबह 11 बजे शहला ताहिर विकास भवन पहुंची। तुरंत ही उनको ग्राउंड फ्लोर पर बने सभागार में ले जाया गया। सभागार में पहुँचते ही सभागार बंद कर दिया गया। बंद सभागार में शहला और सभासदों को शपथ दिलाई गई।

शहला ताहिर, पति डॉ.ताहिर के खिलाफ दर्ज है देशद्रोह का मुदकमा

शपथग्रहण कक्ष से बाहर निकलते ही पुलिस ने शहला को गिरफ्तार कर लिया। शहला की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने विकास भवन में जबर्दस्त नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहला को सीधे पुलिस लाइंस ले जाया गया। वहां से अस्पताल लेजाकर उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें पीलीभीत कोर्ट में पेश करने ले जाया गया। शहला ताहिर उनके पति डॉ.ताहिर समेत 500 लोगों के खिलाफ नवाबगंज पुलिस ने भी देशद्रोह का मुदकमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!