बता दें कि शहला ताहिर की शपथ ग्रहण को लेकर एक महीने से नवाबगंज में विवाद चल रहा था। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर शहला ताहिर के शपथ ग्रहण का विरोध कर रहे थे। शहला ताहिर के खिलाफ पीलीभीत कोर्ट गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुका है। पिछले महीने शहला शपथ ना दिलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई थी। हाईकोर्ट ने प्रशासन को 17 को शपथ ग्रहण कराने को कहा था। बुधवार को प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करा दिया।
शपथ ग्रहण से पहले विकास भवन को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। विकास भवन रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। ठीक सुबह 11 बजे शहला ताहिर विकास भवन पहुंची। तुरंत ही उनको ग्राउंड फ्लोर पर बने सभागार में ले जाया गया। सभागार में पहुँचते ही सभागार बंद कर दिया गया। बंद सभागार में शहला और सभासदों को शपथ दिलाई गई।
शपथग्रहण कक्ष से बाहर निकलते ही पुलिस ने शहला को गिरफ्तार कर लिया। शहला की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने विकास भवन में जबर्दस्त नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहला को सीधे पुलिस लाइंस ले जाया गया। वहां से अस्पताल लेजाकर उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें पीलीभीत कोर्ट में पेश करने ले जाया गया। शहला ताहिर उनके पति डॉ.ताहिर समेत 500 लोगों के खिलाफ नवाबगंज पुलिस ने भी देशद्रोह का मुदकमा दर्ज किया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…