बता दें कि शहला ताहिर की शपथ ग्रहण को लेकर एक महीने से नवाबगंज में विवाद चल रहा था। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर शहला ताहिर के शपथ ग्रहण का विरोध कर रहे थे। शहला ताहिर के खिलाफ पीलीभीत कोर्ट गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुका है। पिछले महीने शहला शपथ ना दिलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई थी। हाईकोर्ट ने प्रशासन को 17 को शपथ ग्रहण कराने को कहा था। बुधवार को प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करा दिया।
शपथ ग्रहण से पहले विकास भवन को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। विकास भवन रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। ठीक सुबह 11 बजे शहला ताहिर विकास भवन पहुंची। तुरंत ही उनको ग्राउंड फ्लोर पर बने सभागार में ले जाया गया। सभागार में पहुँचते ही सभागार बंद कर दिया गया। बंद सभागार में शहला और सभासदों को शपथ दिलाई गई।
शपथग्रहण कक्ष से बाहर निकलते ही पुलिस ने शहला को गिरफ्तार कर लिया। शहला की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने विकास भवन में जबर्दस्त नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहला को सीधे पुलिस लाइंस ले जाया गया। वहां से अस्पताल लेजाकर उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें पीलीभीत कोर्ट में पेश करने ले जाया गया। शहला ताहिर उनके पति डॉ.ताहिर समेत 500 लोगों के खिलाफ नवाबगंज पुलिस ने भी देशद्रोह का मुदकमा दर्ज किया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…