BareillyLive : खण्डेलवाल कॉलेज के विद्यार्थियों एन0 एस0 एस0 स्वमसेवको व स्वमसेविकाओ एवं एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बरेली के चौकी चौराहा पर रैली, स्लोगन, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने यातायात सम्बन्धी नियमो का पालन करने हेतु वृहत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और राहगीरों से शपथ ली कि वे हमेशा यातायात के सभी नियमो का पूर्णतया पालन करेंगे। चौकी चौराहे स्थित महिला थाने की सब इंस्पेक्टर (SI) मीनाक्षी जी के द्वारा विद्यार्थियों को परिवहन सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए सभी नागरिको को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करना अत्यंत आवश्यक है और इसकी शुरूआत हमे स्वयं से ही करनी होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ0अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ0 आर0के0सिंह जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समस्त कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी सविता सक्सेना एवं एन0सी0सी0 प्रभारी ले0 रचना के निर्देशन में संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!