बरेली लाइव। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विश्व रिकॉर्ड धारक देना पदक से सम्मानित 90वीं बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल कृष्ण सिंह भदवार दौड़ते हुए शनिवार को प्रातः 6:00 बजे 21वीं एनसीसी वाहिनी बरेली पहुंचे। 21 वीं वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अमन नेगी एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित ने एनसीसी कैडेटों के साथ उनकी अगवानी की। कर्नल भदवार अपने इस अभियान में 750 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं उनकी यह दौड़ 15 अगस्त 2022 को लखनऊ में समाप्त होगी। कर्नल भदवार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में वह भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं, एनसीसी कैडेट अगर मन में ठान लें तो जीवन में कुछ भी हासिल करना कठिन नहीं है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है भारत की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं। कर्नल भदवार के साथ एनसीसी कैडेटों ने तिरंगे के साथ दौड़ में भाग लिया इस अवसर पर डॉ अंचल अहेरी, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप, एआरटीओ मोहम्मद आरिफ खान, अश्वनी अवस्थी, सूबेदार सुनील छेत्री, सूबेदार शिवराम सिंह, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार जितेंद्र परमार, शंभूनाथ, प्रभात कुमार सहित करीब 150 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!