Bareillylive : 1857- समर से समृद्धि की ओर कार्यक्रम के तहत एनसीसी समूह मुख्यालय, बरेली के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटो ने बरेली में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के बलिदान के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए इस्लामियां इंटर कॉलेज से नावेल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा होते हुए आयुक्त कार्यालय तक साइकिल रैली निकालकर जन जागरण किया। रैली आयुक्त कार्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर संपन्न हुई। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटो के अलावा लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा एवम सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह आदि रहे।

error: Content is protected !!