Bareilly News

एनसीसी ने ‘शत-शत नमन’ कार्यक्रम कर शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

BareillyLive: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करने के लिए एनसीसी द्वारा बुधवार को शहीदों को याद करने के लिए शत शत नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर स्थित 21वी वाहिनी एनसीसी परिसर में बरेली के वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा शहीदों के परिवारजनों को वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अमन नेगी ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जिनमें सेना पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट पंकज अरोड़ा, वीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अमरदीप सिंह बेदी, हवलदार सुभाष चंद्र, लांस हवलदार कप्तान सिंह, लांस हवलदार रामवीर सिंह, नायक भवन चंद्र तिवारी, लांस नायक दीनदयाल एव सेफर रविंद्र सिंह पोखरियाल इन आठ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी। सेना पदक से सम्मानित वीर शहीद लेफ्टिनेंट पंकज अरोड़ा के पिता श्री श्याम सुंदर अरोड़ा एवं माता श्रीमती प्रेमलता अरोड़ा, शहीद हवलदार सुभाष चंद्र के पुत्र अरुण कुमार, शहीद लांस हवलदार कप्तान सिंह की पत्नी श्रीमती भुवनेश्वरी देवी, शहीद लांस हवलदार रामवीर सिंह की पत्नी श्रीमती महेश महेशवती, शहीद नायक भुवन चंद्र तिवारी की पत्नी श्रीमती उमा तिवारी जो वर्तमान में सिंचाई विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हैं एवं पुत्र आयुष तिवारी, शहीद लांस नायक दीनदयाल की पत्नी श्रीमती उषा रानी एवं पुत्र अमित सिंह तथा शहीद सेफर रविंद्र सिंह पोखरियाल की बहने श्रीमती नीता बिष्ट एवं मीनू पोखरियाल को भारत सरकार द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 21वीं वाहिनी के कमांडिंग अफसर कर्नल अमन नेगी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए दिया गया उनका बलिदान आने वाली कई पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एनसीसी विभाग हमेशा उनके परिवार के साथ है। इस अवसर पर वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी रिटायर्ड कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव तथा एनसीसी कैडेटों ने वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में डॉ अंचल अहेरी, सूबेदार सुनील कुमार छेत्री, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, बीएचएम शंभू कुमार, हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार जितेंद्र यादव, हवलदार खीम सिंह, हवलदार जितेंद्र परमार, विवेक कुमार, सुरेश चंद्र, मोहम्मद साजिद एवं काफ़ी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago