Bareilly News

एनसीसी ने ‘शत-शत नमन’ कार्यक्रम कर शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

BareillyLive: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करने के लिए एनसीसी द्वारा बुधवार को शहीदों को याद करने के लिए शत शत नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर स्थित 21वी वाहिनी एनसीसी परिसर में बरेली के वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा शहीदों के परिवारजनों को वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अमन नेगी ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जिनमें सेना पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट पंकज अरोड़ा, वीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अमरदीप सिंह बेदी, हवलदार सुभाष चंद्र, लांस हवलदार कप्तान सिंह, लांस हवलदार रामवीर सिंह, नायक भवन चंद्र तिवारी, लांस नायक दीनदयाल एव सेफर रविंद्र सिंह पोखरियाल इन आठ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी। सेना पदक से सम्मानित वीर शहीद लेफ्टिनेंट पंकज अरोड़ा के पिता श्री श्याम सुंदर अरोड़ा एवं माता श्रीमती प्रेमलता अरोड़ा, शहीद हवलदार सुभाष चंद्र के पुत्र अरुण कुमार, शहीद लांस हवलदार कप्तान सिंह की पत्नी श्रीमती भुवनेश्वरी देवी, शहीद लांस हवलदार रामवीर सिंह की पत्नी श्रीमती महेश महेशवती, शहीद नायक भुवन चंद्र तिवारी की पत्नी श्रीमती उमा तिवारी जो वर्तमान में सिंचाई विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हैं एवं पुत्र आयुष तिवारी, शहीद लांस नायक दीनदयाल की पत्नी श्रीमती उषा रानी एवं पुत्र अमित सिंह तथा शहीद सेफर रविंद्र सिंह पोखरियाल की बहने श्रीमती नीता बिष्ट एवं मीनू पोखरियाल को भारत सरकार द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 21वीं वाहिनी के कमांडिंग अफसर कर्नल अमन नेगी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए दिया गया उनका बलिदान आने वाली कई पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एनसीसी विभाग हमेशा उनके परिवार के साथ है। इस अवसर पर वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी रिटायर्ड कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव तथा एनसीसी कैडेटों ने वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में डॉ अंचल अहेरी, सूबेदार सुनील कुमार छेत्री, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, बीएचएम शंभू कुमार, हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार जितेंद्र यादव, हवलदार खीम सिंह, हवलदार जितेंद्र परमार, विवेक कुमार, सुरेश चंद्र, मोहम्मद साजिद एवं काफ़ी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago