Bareilly News

विश्व का सबसे बडा वर्दीधारी संगठन है एनसीसी : ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह

BareillyLive: 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में हुई गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर लौटे 06 एन.सी.सी. कैंडेट को बरेली मुख्यालय का नाम रौशन करने पर ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह कल यूपी एन.सी.सी. बरेली शाखा पर आयोजित किया गया था। जिसमें ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने सभी कैंडिडेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन सम्मानित होने वाले कैडेटों में 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के सीनियर अण्डर आफीसर आशीष कुमार, अण्डर आफीसर यशिका शर्मा एवं अण्डर आफीसर करिष्मा चौहान, 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के कैडेट कपिल कुमार, 9वीं बालिक वाहिनी मुरादाबाद की सीनियर अण्डर आफीसर रति चौधरी एवं 30वीं वाहिनी बिजनौर के सीनियर अण्डर आफीसर कार्तिक शर्मा तथा कैडेट देवांश शर्मा शामिल रहे। सम्मानित होने वाले कैडेटों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कर्तव्यपथ परेड का हिस्सा बनना वास्तव में हमारे लिए गौरवशाली क्षण रहा। उन्होंने आगे कहा कि “इस गौरवमयी क्षणों ने न केवल हमारे आत्मविश्वास को बल प्रदान किया है अपितु भारतीय सेना में शामिल होने के हमारे सपनों को भी पंख प्रदान किये है।” इस अवसर पर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने सभी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि “गणतन्त्र दिवस परेड में मार्चपास्ट करने का अवसर कड़े प्रशिक्षण के बाद प्रतिभाशाली एवं भाग्यशाली एनसीसी कैडेटों को ही मिल पाता है। ……. और भाग्य भी बहादुरों का ही साथ देता है।” बरेली ग्रुप के कैडेटों ने गणतन्त्र दिवस परेड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं अब आपको भविष्य में भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में देखने की कामना करता हूं, और मुझे विश्वास है कि आप मेरे इस विश्वास पर हमेशा की तरह खरे उतरेंगे।

इस सम्मान समारोह की विशेष एन.सी. सी. कैंडिडेट रही 9वीं बालिक वाहिनी मुरादाबाद की सीनियर अण्डर आफीसर रति चौधरी ने कहा कि “एक सफल कैंडिडेट बनने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज है वो है आत्मविश्वास, अगर आप को अपने ऊपर विश्वास है तो संसार की कोई भी ताकत नही है जो आपको सफल होने से रोक सके। अगर वास्तव में आपको अपने सपनों को साकार करना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के अतिरिक्त अपने अन्दर विश्वास रूपी लौ को प्रज्वलित किए रखना आवश्यक है। वास्तव में यही सफलता प्राप्त करने की पहली सीढ़ी भी है। सम्मान समारोह में मुख्यरूप से कर्नल अमन नेगी, कर्नल राजेश साह, कर्नल मुकुल मंक, कर्नल एम एस महर, कर्नल जी सी उपाध्याय, कर्नल सुधांशु दीक्षित, मेजर इन्दु मिश्रा, डा० अंचल अहेरी, कैप्टन बीनम सक्सेना, कैप्टन जितेन्द्र कौर, ले० मनुप्रताप सिंह, ले० रीतेश चौरसिया, सूबेदार मेजर आनन्द सिंह, सूबेदार मेजर मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’बरेली

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago