Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय पर अति जरूरतमंद लोगों को जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री में कम्बल, चादर, साड़ी रजाई-गद्दे, पेंट- शर्ट, स्टील के बर्तन और खाने के सामान में चावल, दाल, राजमा, आटा बांटा गया। जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री का वितरण करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र, अरुणा सिन्हा, इं. ए. एल.गुप्ता, मीरा मोहन, इन्द्र देव त्रिवेदी, सुधीर मोहन, अखिलेश कुमार, अविनाश सक्सेना, निमिषा अग्रवाल, सुनील कुमार शर्मा और राम किशोर मौजूद रहे।