BareillyLive. बरेली नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को म्यूचुअल फंड्स, डीमैट अकाउंट, बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन बैंकिंग शेयर बाजार क्रिप्टो करेंसी, जीवन बीमा निगम, पोस्ट ऑफिस आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के नेतृत्व में चल रहा है।
रिसोर्स पर्सन के रूप में सेबी से शिशुपाल मौर्य ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना और उसमे वृद्धि, लाभ, हानि के बारे में सभी जानकारी दी। बताया कि दुनिया की सबसे मूल्यवान वस्तु हैं किसी का भरोसा जीतना और विश्वसनीय बनना। कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास करने के लिए उस प्रोडक्ट के रेटिंग और उसके पिछले कार्यों की पूरी छानबीन कर ही उस पर निवेश करना चाहिए।
श्री मौर्य ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के सभी नियमों, नियंत्रक, वित्तीय सहायता, शिकायत बोर्ड, स्कोर ऐप, पेंशन रेगुलेटर, राज्य सरकार द्वारा चिट फंड, सूक्ष्म वित्तीय कंपनी, आरबीआई रिपोर्ट, डिजिटल इंडिया, सरकार के सही साइट्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिये।
द्वितीय सत्र में राज्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा ने बजट, बजट से बचत, बचत से निवेश, बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया, पेंशन और बीमा, सरकारी योजनाएं एवं स्कीम्स आदि के बारे में विस्तार से बताया। श्री शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में समय प्रबंधन, अनुशासन, समूह संचालन आदि के बारे में भी जानकारी दी।
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को ग्रहण कर उसका उपयोग कर जीवन को सुखमय और समृद्ध बनाने की बात कही। साथ ही पीयूष तिवारी ने शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, बिटकॉइन के बारे में जानकारी दी।
शिक्षण के संचालन में एपीए राजेश्वरी मीणा, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अरुण देव, राम राहुल गौतम, अरबाज, कृष्ण पाल, सचिन, आशीष, किरनवाला पंखुड़ी आदि एनवाईवी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…