Categories: Bareilly News

NER इज्जतनगर में ई-ऑफिस के बाद अब लागू हुआ ई-डास ड्राइंग एप्रूवल सिस्टम

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में डिजिटिलाइजेशन को और आगे बढ़ाते हुए अब ड्राइंग के अनुमोदन की उन्नत प्रणाली ई-डास (e-DAS) ड्राइंग एप्रूवल सिस्टम को लागू किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले पर यहां ई-आफिस प्रणाली लागू की जा चुकी है।

ज्ञातव्य हो कि रेलवे में विभिन्न प्रकार के ड्राइंग बनाये जाते हैं, जिनमें इंजीनियरिंग स्केल प्लान (यार्ड प्लान), सीमित ऊँचाई के सब-वे, स्टेशन भवन तथा पुल आदि के ड्राइंग सम्मिलित हैं। इन ड्राइंगों को बनाते समय छोटी-छोटी बातों का भी उल्लेख करना पड़ता है जिससे कि कार्य सम्पादन में कोई दुविधा की स्थिति न हो। साथ ही सम्बन्धित विभिन्न विभागों की मांगों को भी समाहित किया जाता है। ड्राइंग बनने के उपरान्त सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से इस पर हस्ताक्षर प्राप्त करना होता है जिसमें मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारी भी सम्मिलित हैं।

पहले किसी भी ड्राइंग पर अनुमोदन प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाना तथा उन विभागों के संशोधन को समाहित करना एक लम्बी प्रक्रिया थी। इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लगता था तथा कोविड-19 की स्थिति में यह एक दुरूह कार्य था।

इस समस्या से निजात पाने के लिए इज्जतनगर मंडल पर ड्राइंग अनुमोदन की उन्नत प्रणाली ई-डास को अपनाया जा रहा है। जिसमें ड्राइंग को इलेक्ट्रॉनिकली सम्बन्धित विभागों को भेजा जाता है। सम्बन्धित अधिकारी इस पर डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से हस्ताक्षर करते हैं। इस उन्नत प्रणाली की अनेक खूबियाँ हैं। जहाँ एक ओर मैनुअल सिस्टम की अपेक्षा इसमें बहुत कम समय लगता है वहीं दूसरी ओर कार्यकुशलता में वृद्धि भी होती है। पारदर्शिता की दृष्टि से भी यह प्रणाली बहुत ही कारगर है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ई-डास सिस्टम बहुत ही उपयोगी है। मैनुअल सिस्टम में ड्राइंग को विभिन्न विभागों में भेजने से संक्रमण की बहुत ज्यादा सम्भावना उत्पन्न होती, परन्तु ई-डास सिस्टम में ऐसी कोई भी आशंका नही है।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago