बरेली, 24 सितम्बर। इज्जतनगर मंडल पर आगामी शीतकाल में घने कोहरे एवं खराब मौसम से उत्पन्न कठिनाईयों के कारण अनेक गाडि़यों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति में दी गयी है।
पूर्ण निरस्तीकरण:-
– 15107/15108 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 08 जनवरी से 29 फरवरी 2016 तक निरस्त रहेगी।
आवृत्ति में कमी:-
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 09 जनवरी 2016 से 27 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 11 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
– 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 24 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
– 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल कालिन्दी एक्सप्रेस 12 जनवरी 2016 से 23 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
– 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 02 मार्च 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
– 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 11 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
– 15035 दिल्ली जं.-काठगोदाम उत्तरांचल सम्पर्कक्रान्ति एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 24 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
– 15036 काठगोदाम-दिल्ली जं. उत्तरांचल सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 24 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
– 18191 छपरा जं.-फर्रूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 09 जनवरी 2016 से 27 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
– 18192 फर्रूखाबाद-छपरा जं. उत्सर्ग एक्सप्रेस 10 जनवरी 2016 से 28 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
– 25013 जैसलमेर-मुरादाबाद-रामनगर कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 02 मार्च 2016 के बीच प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
– 25014 रामनगर-मुरादाबाद-जैसलमेर कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 11 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
– 25035 दिल्ली जं.-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 24 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
’- 25036 रामनगर-मुरादाबाद-दिल्ली जं. लिंक एक्सप्रेस 13 जनवरी 2016 से 24 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
– 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 08 जनवरी 2016 से 26 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
– 12040 नई दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस 08 जनवरी 2016 से 26 फरवरी 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:-
पटना से 08 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 तक प्रस्थान करने वाली 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं कोटा से 08 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 तक प्रस्थान करने वाली 13238/13240 क®टा-पटना एक्सप्रेस अपने नियत मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा के स्थान पर कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर चलेगी।
कोचों का निरस्तीकरण :-
14265/14266 देहरादून-वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस के 08 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 तक निरस्त होने के फलस्वरूप 14265/55305 एवं 55322/14266 में वाराणसी-मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाले थ्रू कोच (साधारण श्रेणी-01, शयनयान-01) का संचलन भी उक्त अवधि में निरस्त रहेगा।