बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल कार्यालय पर 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को पखवाड़े का दूसरा दिन स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्काउट-गाइड के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जनमानस के बीच स्वच्छता के संदेश दिया। प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर उपलब्ध यात्रियों को कूडे़दान का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनसे अपील की गई कि स्वच्छता मे ईश्वर का वास होता है। गंदगी से बीमारियां फैलती हैं तथा वातावरण भी प्रदूषित होता है।
इस अवसर पर यहां एक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी। इसमें अतिथि वक्ता नागरिक सुरक्षा संगठन, बरेली के वार्डन सतीश सूरी ने कहा कि प्रत्येक घर में तीन कूडे़दान होने चाहिए। एक कूड़ादान में बायोडिग्रेडेबल कूड़ा एकत्र किया जाए, दूसरे में री-साइकिलेबल कूड़ा एकत्र किया जाए तथा तीसरे में ऐसा कूड़ा एकत्र किया जाए जोकि कबाड़ के प्रयोग में लाया जा सकता हो। उन्होंने आगे कहा कि पॉलीथिन का उपयोग यथाशीघ्र बंद किया जाए।
इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल,, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सी.एल. साह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राम कमल सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्काउट गाइड के सदस्य भी उपस्थित थे।