Bareilly News

बरेली समाचार- नए कृषि कानून ने किसानों को किया “बंधन मुक्त”, कहीं भी बेच सकेंगे अपनी उपज : धर्मेंन्द्र कश्यप

आंवला (बरेली)। आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप ने केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को “किसानों को बंधनों से मुक्त करने वाला” करार दिया है। शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नए कानून का वे लोग ही विरोध कर रहे हैं जिन्हें अपनी बिचौलियागीरी बंद होती लग रही है, जबकि सच्चाई यह है कि अब किसान अपनी उपज को कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमसपी) की व्यवस्था खत्म नहीं की गई है।

भाजपा सांसद ने कहा कि कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मोदी सरकार की नीतियों के चलते विपक्षी दलों के नेता बौखला गए हैं और भाजपा सरकार की जनहित की नीतियों को किसानों के बीच गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। सच तो यह है कि अब तक किसान बंधन में था। उसे मंडी शुल्क देना पड़ता था। अब वह मुक्त है। अपना अनाज देश के किसी भी राज्य या जिले में बेच सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से ये बिल संसद में पास हुए हैं। अब किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

एक सवाल के जबाब में धर्मेंन्द्र कश्यप ने कहा कि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने इन बिलों के विरोध में मंत्रिमंडल से इस्तीफा इस कारण दिया क्योंकि उनकी पार्टी और उनके लोगों का मंडियों पर कब्जा है। ऐसे लोग जो आढ़त चालने का काम करते हैं, वे किसानों को बंधक बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता नए कृषि कानून का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनको अपनी बिचैलियागीरी बंद होने का डर है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि विरोधी दल किसानों को गुमराह कर रहे है। सरकार एमएसपी बंद करने नहीं जा रही है क्योंकि वह गरीबों को सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराती है। ऐसे अनाज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा और गरीब लोगों को सस्ती दर पर बांटा जाता रहेगा।

धर्मपाल सिंह ने भरोसा दिलाया कि नया कृषि कानून पूरी तरह किसानों के हित में है। किसान अब किसी का गुलाम नहीं रहेगा। भाजपा के कार्यकर्ता, विधायक और सांसद किसानों के बीच जाकर उनको इसके लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, यशवंत सिंह, रामनिवास मौर्य, सुधीश पांडेय आदि ने भी नए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया।

भाजपा सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप ने आंवला विधानसभा के विभिन्न टिकुरी, कनगांव, कटसारी, रसूला आदि गांवों का दौरा कर किसानों को बताया कि नया कृषि कानीन किस तरह उनके हित में है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago