बरेली। संयुक्त महिला चिकित्सालय में मंगलवार से नई बिल्डिंग में ओपीडी शुरू की जाएगी। नये भवन का उद्घाटन सोमवार को कर दिया गया लेकिन ओपीडी करने वाले डॉक्टर्स की कमी बरकरार है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. साधना सक्सेना ने बताया कि महिला जिला अस्पताल में प्रतिदिन चार सौ महिला मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचती हैं। प्रतिदिन होने वाले प्रसव की संख्या 25 से 30 है। इन सब मरीजों को इलाज के लिए बनाये गये नये भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अस्पताल की मुख्य समस्या महिला डाक्टरों की कमी है। इसके लिए शासन के लिए लिखा जा चुका है। इसके अलावा यहां पर रेडियोलॉजिस्ट और गायनाकॉलॉजिस्टिक की कमी है। इस कारण मरीजों को सही और समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है। बताया कि सरकार ने भवन बनाने में करोड़ों रुपया खर्च किया है पर डाक्टरों की व्यवस्था न होने के कारण सरकारी की मंशा गरीबों को सुलभ और सस्ता इलाज मुहैया कराने का प्लान अधर में लटका है। जब तक डाक्टरों की कमी पूरी नहीं होगी तब तक मरीजों को सुलभ और सही इलाज मुहैया नहीं कराया जा सकता।