बरेली कॉलेज : नये भवन में स्थानान्तरित हुआ समाजशास्त्र विभाग बरेली। बरेली कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग को शनिवार को नये भवन में स्थानान्तरित कर दिया गया। इस नये भवन का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव देवमूर्ति ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता और शैक्षिक वातावरण बढ़ाने के टिप्स भी दिये। उन्होंने छात्रहित में विभाग में संसाधन बढ़ाने की बात भी कही। कॉलेज प्राचार्य डा. अजय शर्मा ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा की। इससे पूर्व देवमूर्ति एवं प्राचार्य ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद विभाग के शिलापट का अनावरण किया।

ये रहे मौजूद

मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डा. नवनीत कौर आहूजा और एसोसिएट प्रोफेसर डा. रविन्द्र बंसल ने किया। इस अवसर पर डॉ. उमाचरण, डा. अनुराधा गोयल, नवीन उप्रेती, डा. आर.के. गुप्ता, डा. वंदना शर्मा, डा. कमल सक्सेना, डा. पीके वर्मा, डा. अनुराग भटनागर समेत कॉलेज के अनेक वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे। आयोजन में विशेष सहयोग डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. ज्योति रस्तोगी, डॉ. केपी सिंह का रहा। संचालन डॉ. नवनीत कौर आहूजा ने किया।

error: Content is protected !!