U.P. News

कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हैं अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज करने के नियम

लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें गंभीर मरीजों, लक्षण विहीन मरीजों और हल्के लक्षण वाले मरीजों को लेकर उठाए जाने वाले सुरक्षात्मक और चिकित्सकीय कदमों की जानकारी दी गई है। राज्य सरकार ने डिस्चार्ज नीति में संशोधन किया है। 

नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के अस्पताल में भर्ती मरीजों को लक्षणविहीन होने और फालोअप जांच में निगेटिव होने के बाद होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने के सात दिन बाद उन्हें पोर्टल पर डिस्चार्ज अंकित किया जाएगा।
अभी तक मरीजों को भर्ती होने से न्यूनतम सात दिन या जांच की तिथि से न्यूनतम 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता था  लेकिन इस समय चिकित्सालय में बेड की कमी होने के कारण डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन किया गया है। 

लक्षणविहीन रोगियों के लिए नीति

होम आइसोलेशन की अनुमति दिए वाले रोगियों की प्रविष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी अधिष्ठान द्वारा upcovid19tracks.in पोर्टल पर की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी जिनके घर में अलग से कमरा और शौचालय हो। घर के कई लोग कोरोना संक्रमित हों तो वे एक कमरे में रह सकते हैं। लेकिन, घर में आइसोलेशन की सुविधा न हो तो एल-1 अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। ऐसे मरीजों को जांच के पॉजीटिव आने से दसवें दिन या भर्ती होने से सातवें दिन बिना किसी जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। घर में रहने वाले मरीजों को 10 दिन की अवधि में रिकवर्ड अंकित किया जाएगा लेकिन उनको अगले सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड  एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा ऐसे मरीजों का 10 दिन तक रोजाना फोन कर हाल लिया जाएगा। 100 से ज्यादा केस वाले जिलों में तीसरे और सातवें दिन रैपिड रिस्पांस टीम गृह भ्रमण करेगी, 100-200 नए केसों वाले जिलों में तीसरे दिन गृह भ्रमण जबकि  200 से ज्यादा केस वाले जिलों में रोज फोन से जानकारी ली जाएगी।

हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए नीति

गले में खराश , बुखार, दर्द आदि के लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन के पात्र होंगे। यदि 10 दिन तक गंभीर लक्षण नहीं हुए तो उनको ठीक माना जाएगा।अस्पताल में भर्ती मरीजों के लक्षणमुक्त होने की स्थिति में जांच के दसवें दिन बिना जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। 

मध्यम तीव्रता वाले मरीजों के लिए नीति

मध्यम तीव्रता वाले मरीज यानी जिन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, नेजल फ्लेयरिंग, पसली चलना, तेज श्वास दर आदि है, 
एल-2 या एल-3 में भर्ती किए जाएंगे। ऑक्सीजन की जरूरत न होने व लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने पर फॉलोअप जांच निगेटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा सकेगा। होम आइसोलेशन के सात दिन बाद मरीज ठीक माना जाएगा।  

गंभीर रोगियों के लिए नीति

कैंसर या एचआइवी रोगी, आर्गन ट्रांसप्लांट के रोगी या फिर ऑक्सीजन देने के बाद ठीक न हो पाने वाले रोगी इस श्रेणी में आएंगे। ऐसे मरीजों को एल-2 या एल-3 के आईसीयू में रखा जाएगा। हालत में सुधार होने के बाद ऑक्सीजन युक्त वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। पूरी तरह लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने और जांच में निगेटिव आने पर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा। अगले सात दिन के बाद पोर्टल पर इन्हें रिकवर्ड माना जाएगा।

ये भी रखना होगा ध्यान

-डिस्जार्च होने से पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रोगियों का ऑक्सीजन सैचुरेशन बिना किसी सपोर्ट के 94 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए।
-पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 17 दिनों तक घर के भीतर आइसोलेशन में रहना होगा
-डिस्चार्ज करते समय मरीज के कपड़े, मोबाइल, जूते-चप्पल व अन्य सामग्री को सैनिटाइज किया जाएगा
– डिस्चार्ज के 14 दिन बाद यदि दोबारा लक्षण आते हैं तो व्यक्ति को नए रोगी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा
– होम आइसोलेशन के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago