नई दिल्ली।(Honda CB500X Launched in India) जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की भारतीय इकाई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम बाइक रेंज का विस्तार करते हुए Honda CB500X के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। अत्यंत आकर्षक लुक और दमदार पॉवर वाली इस बाइक की कीमत 6,87,386 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) तय की गई है। इसे दो रंग विकल्पों ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक के साथ पेश किया गया है। यह बाइक भारत में Honda BigWing Topline और Honda BigWing डीलरशिप के माध्यम से सेल की जाएगी। इसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने लॉन्च के मौके पर कहा कि CB500X के लिए आज (सोमवार) से बुकिंग ओपन कर दी गई हैं। “भारत में सवारों के जुनून से प्रेरित और मध्यम आकार के प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड को मजबूत करने के लिए CB500X हमारी मदद करेगी।”
फीचर्स : इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने आक्रामक (Aggressive) लुक देने की कोशिश की है और इसका स्टाइल काफी हद तक होंडा अफ्रीका ट्विन (Honda Africa Twin) से मेल खाता है। इसके डिजाइल हाईलाइट में फुली एलईडी लाइट, एक लंबी विंडस्क्रीन, नेगेटिव डिस्प्ले एलसीडी मीटर और दोहरे चैनल ABS का प्रयोग किया गया है। साथ ही इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जो अचानक ब्रेक लगाने पर कारगर साबित होती है,और आस-पास के वाहनों को चेतावनी देने के लिए आगे और पीछे की हैजार्ड लाइट को खुद से सक्रिय करती है।
नई CB500X एक 417cc, 8- वाल्व लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं कंपनी ने बाइक को असिस्ट / स्लिपर क्लच से भी लैस किया है।
भारत में इस बाइक को कंप्लीटली नॉकड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल कावासाकी वर्सेस 650, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650 XT,) और बेनेली टीआरके 502 (Benelli TRK 502) को टक्कर देगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…