नई दिल्ली। अपने छिटकते ग्राहक आधार को सहेजने के लिएसरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक और प्लान लॉन्च किया है। ब्रॉडबैंड ग्राहकों को लुभाने के लिए उसने नया फाइबर बेसिक प्लस ब्रॉडबेंड प्लान (Fiber Basic Plus Broadband Plan) लॉन्च किया है।

इस प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसमें ग्राहक को 60Mbps की स्पीड दी जा रही है और हर महीने 3300 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है। ये नया प्लान अंडमान-निकोबार को छोड़कर पूरे देश में उपलब्ध होगा।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल इस ब्रॉडबैंड प्लान में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे रही है या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

बीएसएनएल 449 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लान को भी रिवाइज कर रहा है। अंडमान-निकोबार को छोड़ कर यह प्लान सभी शहरों में ऑफर किया जा रहा है। शुरुआत में कंपनी इस प्लान को केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही ऑफर करती थी। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 3300जीबी डेटा मिलता है।

error: Content is protected !!