#बरेली, #BareillyLive, उड़ान ग्लोबल स्कूल, Udaan Global School, #सीबीएसई, बस्ता मुक्त शिक्षा, #CBSE, #Bareilly,

बरेली@BareillyLive: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एक नया विद्यालय ‘उड़ान ग्लोबल स्कूल’ खुलने जा रहा है। प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए समर्पित यह स्कूल सीबीएसई से सम्बद्ध होगा। इस स्कूल की खास बात ये कि यहां छोटे बच्चों को बस्ता मुक्त शिक्षा दी जाएगी।

शुक्रवार को ज्ञानज्योति सावित्री बाई फुले की जयंती पर विद्यालय परिसर में एक विशेष मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में क्षेत्र की चेयरपर्सन इमराना बेगम एवं अन्य गणमान्य लोगों को बुलाकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

#बरेली, #BareillyLive, उड़ान ग्लोबल स्कूल, Udaan Global School, #सीबीएसई, बस्ता मुक्त शिक्षा, #CBSE, #Bareilly,

विद्यालय के चेयरमैन गजेन्द्र पटेल ने बताया कि हमारा विद्यालय इस क्षेत्र में बच्चो को विज्ञान आधारित भेदभाव रहित शिक्षा देगा जिससे कि वे एक अच्छे इंसान के रूप में तैयार होंगे। प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने बताया कि उड़ान ग्लोबल बरेली का इकलौता विद्यालय होगा जहाँ पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स, रोबाटिक्स एवं वीआर की लैब होगी। साथ ही विद्यार्थी वैदिक मैथ भी सीख सकेंगे।

विद्यालय के सचिव डॉक्टर सत्यवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद, व्यायाम, योग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे, जो बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में लाभकारी होंगे। विद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शुरु के 100 प्रवेश पर प्रवेश शुल्क माफ़ रहेगा और प्रत्येक रजिस्ट्रेशन पर स्कूल बैग फ्री रहेगा। कार्यक्रम में उड़ान ग्लोबल स्कूल के सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे प्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!