BareillyLive : उत्कर्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली के शिक्षा संकाय के बी.एल.एड एवं बी.एड. विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह क्रमश: 6 व 7 जनवरी 2023 को धूमधाम से मनाया गया। इसमें नए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का स्वागत फ्रेशर पार्टी के रूप में दूसरे वर्ष के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने किया। समारोह में रूहेलखंड विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष असोशिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष प्रिय ने 7 जनवरी 2023 को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ पंकज कुमार दीक्षित एवं मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष प्रिय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया | कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने साथ ही प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य हेतु कठिन परिश्रम के द्वारा प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | फ्रेशर पार्टी के कार्यक्रम में कालेज के चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने सभी नवागंतुक छात्र एवं छात्राओं को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष प्रिय कहा कि ” उत्कर्ष कॉलेज हमेशा से ही व्यक्ति निर्माण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भावी अध्यापक तैयार कर रहा है।” उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए छात्रों से कहा कि ” हम अपने जीवन को तभी सफल बना सकते हैं जब हम शिक्षा का सही ढ़ग से सदुपयोग करेंगे।” कालेज के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार दीक्षित ने सभी छात्र- छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपने प्रेरणात्मक शब्दों से आशीष प्रदान किया, साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा व समाज को जोड़े रखने हेतु प्रेरित भी किया | इस कार्यक्रम में नवोदित छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बी.एल.एड. विभाग से एकांशी गुप्ता ने अभिनय नृत्य, निष्ठा शर्मा ने स्वागत नृत्य, सार्थक ने सोलो सिंगिंग परफार्मेंस तथा बी. एड. विभाग से विनायक ने कविता पाठ, वंशिका व संदीप ने डांस परफॉरमेंस, नेहा व सौम्या ने सिंगिंग परफॉरमेंस प्रस्तुत किया व अन्य प्रतिभागियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा फ्रेशर पार्टी मे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | तत्पश्चात परिचय, टास्क वर्ग, प्रतिभा अनुसार प्रदर्शन और अंत में प्रश्न राउंड के माध्यम से मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। चारों राउंड के प्रदर्शन के आधार पर बी.एल.एड से फातिमा को मिस फ्रेशर और सुरेश पाल को मिस्टर फ्रेशर चुना गया एवम् बी.एड. विभाग से उन्नति सिंह को मिस फ्रेशर और यश को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एल.एड. के छात्र मिताली एवं अभय और बी.एड. के विनायक शुक्ला व इति शुक्ला ने किया| इस अवसर पर शिक्षा संकाय के शिक्षक डॉ मुकेश चंद्र शर्मा, डॉ रेखा सिंह, सीमा सिंह, सौम्या गौड़, प्राप्ति सक्सेना, स्वेता तोमर, महक हुसैन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!