electricity sub stationबरेली। शहर के सिविल लाइन इलाके में एक और विद्युत सबस्टेशन बनने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। यह बात सबस्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश ने कही। उन्होंने कहा कि अब लोगों को गर्मी से नही जूझना पडेगा।

बता दें कि इस बिजलीघर का निर्माण तीन करोड़ 70 लाख रूपये से हुआ है। वित्त मंत्री ने इस मौके पर मुख्य अभियंता राजकुमार से दो बिजलीघर 132 केवीए का बनवाने का प्रस्ताव भेजने को कहा। यह भी कहा कि एक बिजलीघर बदायूं रोड पर तो दूसरा फरीदपुर रोड पर बनाया जाये। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने पर 24 घंटे में बदलने व देहात क्षेत्र में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश अफसरों को दिये हैं।

नबाबगंज से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ट्रांसफार्मर काफी जल्द फुंक जाते हंै। उसके बाद ट्रांसफार्मर बदलने से तीन से चार महीने लगते हैं। तब तक गांव वाले अंधेरे में रहते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जेई व एसडीओ के सीयूजी नम्बर जल्दी रिसीब नहीं होते थे। अब ऐसा नहीं चलेगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता शहर मनोज कुमार पाठक, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मोहम्मद तारिक, नंदलाल व पीए मांेगा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!