Bareilly News

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नये शिक्षक संघ ने ली शपथ, कुलपति ने दीं शुभ कामनाएँ

BareillyLive : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के सभागार में आज शिक्षक संघ (MJPRUTA) के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।चुनाव अधिकारी प्रोफेसर पी.बी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति के पी सिंह का स्वागत किया। तत्पश्चात कुलपति द्वारा शिक्षक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह तथा महामंत्री डॉ प्रेमपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी। शपथ ग्रहण के उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने नव नियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह को तथा निवर्तमान महामंत्री प्रो. यतेंद्र कुमार ने नवनियुक्त महामंत्री डॉक्टर प्रेमपाल सिंह को माल्यार्पण कर सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त महामंत्री प्रेमपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए शिक्षक संघ के सभी कार्यों में शिक्षकों द्वारा साथ देने की अपील की।

कुलपति डॉ सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह सदैव शिक्षक हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं, भविष्य में भी शिक्षक कल्याण हेतु हर संभव योगदान करते रहेंगे उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रगति में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षकों की ही होती है अतः यदि शिक्षक अधिक प्रसन्न व संतुष्ट होंगे तो विश्वविद्यालय निश्चित ही अच्छी प्रगति करेगा। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं तथा उनसे अपेक्षा की कि शिक्षक संघ सकारात्मक कार्यों के द्वारा शिक्षकों के हित व गरिमा को सुरक्षित वृद्धिमान करने का प्रयत्न करें, अंत में चुनाव अधिकारी की ओर से सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. रज्जन कुमार, प्रो रश्मि अग्रवाल, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. संतोष अरोड़ा, प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. नलिनी श्रीवास्तव, प्रो. सुधीर वर्मा, प्रो. त्रिलोचन शर्मा, प्रो. विजय बहादुर यादव, प्रो. जे.एन. मौर्य, प्रो. एस.एस बेदी, डॉ इसरार अहमद, डॉ अख्तर, प्रो. सलीम खान, प्रो. अर्चना गुप्ता, प्रो.आशुतोष प्रिय, डॉ. तरुण राष्ट्रीय आदि मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

2 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

3 days ago