Bareillylive : श्री झूलेलाल ट्रस्ट (रजि०) की कार्यकारिणी मीटिंग आज संरक्षक खेमचंद गुरनानी जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अध्यक्ष व उनकी टीम का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से निर्विरोध प्रदीप देवनानी (दीपू) को अध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने तालीओ की हर्ष ध्वनि से अपनी-अपनी सहमति दी उसके पश्चात सचिव पद पर राजगोपाल खट्टर व कोषाध्यक्ष पद पर हरीश खानचंदानी (पंजू) की नियुक्ति हुई, उसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर तीनों पदाधिकारियों का सम्मान किया व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाईयां दी।

अपने कार्यकाल में श्री झूलेलाल ट्रस्ट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने व धन कोष में भी बढ़ोतरी करवाने वाले निर्वतमान अध्यक्ष प्रदीप आडवानी व सचिव हरीश खानचंदानी (पंजू) के लिए टीम के उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियां बजाते हुए हार्दिक बधाईयां व धन्यवाद दिया। संरक्षक खेमचंद गुरनानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप देवनानी (दीपू), सचिव राजगोपाल खट्टर व कोषाध्यक्ष हरीश खानचंदानी (पंजू) को बधाई दी व अध्यक्ष प्रदीप देवनानी (दीपू) से अपने नये सदस्यों की टीम शीध्र घोषित करने के लिए कहा। श्री झूलेलाल चालीसा कार्यक्रम के आयोजन में अतुलनीय सहयोग के लिए श्री झूलेलाल ट्रस्ट (रजि०) द्वारा देवी दास कवलानी को प्रशस्तिपत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप देवनानी (दीपू) ने सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रदीप आडवाणी, प्रदीप देवनानी, जीतू देवनानी, चिमन दास आयलानी, प्रकाश आयलानी, प्रकाश सभवानी, प्रकाश लोगानी, देवीदास कवलानी, हरीश खानचंदानी, खेमचंद गुरुनानी, नरेश परवानी, टीकम दास सहेता, राजगोपाल खट्टर, लेखराज मोटवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!