Bareillylive : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के चुनाव में इस बार फिर पुराने ही अध्यक्ष की टीम के पदाधिकारी ही पुनः विजयी हुए जो अपने आप में एक नए आयाम भी स्थापित कर गया। यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि किसी व्यापारिक संगठन के चुनाव में कोई राज्यपाल भी आया हो। बरेली के मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर बारात घर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर के चुनाव में झारखंड राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार स्वयं उपस्थित हुए और कार्यक्रम में आकर आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम में आए महामहिम संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वैसे तो बहुत सारी सरकारी मर्यादाएं राज्यपाल वाले इस पद को ग्रहण करते ही अपनानी पड़ती हैं। परंतु बरेली की जनता ने आठ बार सांसद चुनकर जो स्नेह और अपनत्व दिया है उसको वह आजीवन नहीं भूल सकते। इसी कारण जब व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया तो वह अपने आपको रोक नहीं पाए। उन्होंने व्यापारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने बड़े संगठन में भी पदाधिकारीयों में कोई खींचतान नहीं है और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी विधान परिषद सदस्य राम तीरथ सिंघल ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए राजेंद्र गुप्ता को महानगर अध्यक्ष, राजेश जसोरिया को महानगर महामंत्री, संजीव चांदना को महानगर कोषाध्यक्ष व दर्शन लाल भाटिया को महानगर चेयरमैन निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी रविंद्र यादव ने दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, गुरशरण वीर जी, अंजनी गुप्ता, गौरी शंकर खंडेलवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, गुलशन सब्बरवाल, आशीष मेहरोत्रा, विनय शर्मा, गिरीश अग्रवाल, विपिन कोहली, चंद्रसेन गंगवार, मुकेश अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी शिरीष गुप्ता ने 6 संयुक्त महामंत्री 4 संगठन मंत्री व 16 मंत्री पदों की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी योगेंद्र अग्रवाल ने 23 उपाध्यक्ष, 2 प्रचार मंत्री, 4 वरिष्ठ मंत्री को निर्वाचित घोषित किया। इस प्रकार कल 61 पदों के सापेक्ष 72 नामांकन प्राप्त हुए जिनको चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचित व मनोनीत घोषित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने सभी इकाइयों के पदाधिकारी, डेलीगेट्स एवम चुनाव अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का परिचायक है। कार्यक्रम में सहयोग दुर्गेश खटवानी, विपिन गुप्ता, गोपेश अग्रवाल, समित अग्रवाल, अंजनी गुप्ता, तरुण अग्रवाल आदि का रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…