नया मोड़: फरार समधी की पत्नी का आरोप-मेरे पति को भगा ले गयी समधन

बहुचर्चित समधी और समधन के फरार होने के मामले में नया मोड़

बदायूं@BareillyLive. बदायूं के बहुचर्चित समधी और समधन के फरार होने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। अब फरार समधी शैलेन्द्र की पत्नी कुसुम ने अपनी समधन ममता पर अपने पति शैलेन्द्र को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। कुसुम ने थाना सिविल लाइन्स में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

कुसुम का कहना है कि ममता अच्छी महिला नहीं है। उसके पति सुनील जो आरोप लगा रहे हैं वह बिल्कुल ठीक है।
ज्ञात रहे कि समधी और समधन के फरार होने का पूरा मामला बीते दो दिन से मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। कल फरार हुए समधन और समधी दातागंज थाने पहुंचे थे और उन्होंने सारे आरोपों को दरकिनार किया था।

for Video Click here-(16) BareillyLive on X: “नया मोड़: फरार समधी की पत्नी का आरोप-मेरे पति को भगा ले गयी समधन-Video बदायूं के बहुचर्चित समधी और समधन के फरार होने के मामले में फरार समधी शैलेन्द्र की पत्नी कुसुम ने अपनी समधन ममता पर अपने पति शैलेन्द्र को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। #budaun https://t.co/SNX1mz6gOy” / X

ममता ने कहा था कि वह अपने मुंह बोले भाई के घर पर रह रही है। वहीं शैलेन्द्र ने भी अपने आप को सभी आरोपों से दूर बताया था। उसने कहा था जैसा कहा जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है। इससे इतर आज शैलेन्द्र की पत्नी कुसुम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों परिवारों के बीच सारे बवाल की जड़ समधन ममता ही है।

कुसुम का आरोप है कि ममता ही उसके पति शैलेन्द्र को भगाकर ले गई। ममता का पति सुनील जो कुछ कह रहे हैं वह बिल्कुल ठीक है। इन दोनों के बीच कई-कई घंटे फोन पर बातचीत होती थी। इसके सारे सबूत मेरे पास है। उन्होंने पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन्स थाने में एक तहरीर भी दी है।

उन्होंने कहा कि अभी भी मेरा पति शैलेन्द्र अपनी समधन ममता के ही साथ किराये का मकान ले कर रह रहा है। मुझे पुलिस से न्याय चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!