Bareilly News

जीवन यात्रा विमोचन पर बोले नवनियुक्त राज्यपाल, अच्छा साहित्य पढ़ना बेहद जरूरी

Bareillylive : झारखण्ड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार व उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने सेवानिवृत्त जज ब्रजेश सक्सेना की पुस्तक जीवन यात्रा का विमोचन किया। बरेली क्लब के क्लाउड हाल में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि आज का युवा पुस्तकों से दूर होता जा रहा है। समाज को न्याय की दृष्टि से देखना हो तो किसी न्यायाधीश की निगाह से देखना ही सबसे उपयुक्त होगा।

वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने “जीवन यात्रा पुस्तक” की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पुस्तकों से समाज को अपने अंदर झांकने का अवसर मिलता है। पूर्व जिला जज ब्रजेश सक्सेना ने अपने न्यायिक अनुभवों को इस पुस्तक में लिखा है इसलिए ये पुस्तक बहुत खास बन जाती है। ब्रजेश सक्सेना की आत्मकथा का पहला हिस्सा ये जो जीवन है पिछले साल प्रकाशित हुई थी। इसी पुस्तक को विस्तार देती हुई ये दूसरी पुस्तक ब्रजेश सक्सेना की आत्मकथा का ही अगला हिस्सा है। जीवन यात्रा पुस्तक में जज ब्रजेश सक्सेना ने एक लेखक के रूप में अपने जीवन के उतार चढ़ाव का जिक्र किया है। वहीं विस्तार से अपने न्यायायिक अनुभवों को भी लिखा है। एक न्यायाधीश के रूप में न्याय के लिए काम करना कितना मुश्किल होता है कितनी दुश्वारियों के साथ अनेक पहलुओं को देखते हुए न्यायायिक प्रक्रियाओं से गुजरना कैसा होता है। मानवीय आधार और न्याय की जमीन पर खड़े हो कर फैसले किस तरह से दिए जाते हैं इस पुस्तक में इन्ही सबकी चर्चा लेखक ने की है।

कार्यक्रम को गति देते हुए साहित्यकार डॉ. राजेश शर्मा ने विस्तार से जीवन यात्रा पुस्तक की समीक्षा की। उनके अनुसार समाज में जो अपराध हो रहें हैं उनके कारण समझने के लिए व उन अपराधों पर सज़ा किन आधारों पर दी गई है इसको जानने के लिए एक न्यायाधीश की दृष्टि से लिखी गयी ये पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण है। गीतकार रमेश गौतम ने भी पुस्तक पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक कर्नल अभय स्वरूप ने ब्रजेश सक्सेना की जीवन चर्या का और पुस्तक का तुलनात्मक स्वरूप प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जज ब्रजेश सक्सेना ने भी अपनी पुस्तक की लेखन यात्रा के अनुभवों को साझा किया।

बरेली कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अनुराग भटनागर ने भी इस पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ब्रजेश सक्सेना के परिजनों सहित शहर के गणमान्य लोगों में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, ब्रज प्रान्त के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, बरेली कॉलेज के डॉ अजीत प्रताप सिंह, साहित्यकार रमेश गौतम, स्त्री सुधार इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सरिता सक्सेना, आर्य विद्या सभा के चारों विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखक लवलेश दत्त ने किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago