लखनऊ। यूपी एटीएस द्वारा इस महीने गिरफ्तार किए गए अलकायदा के कथित आतंकवादियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी एटीएस के लखनऊ थाने में दर्ज यह मुकदमा अब एनआईए को स्थानांतरित हो जाएगा।इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एटीएस ने बीती 11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा और मोहिबुल्लापुर से क्रमशः मिनहाज और मुशीरूद्दीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के अलकायदा से जुड़े होने का दावा किया था। इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम समेत कई संदिग्ध पदार्थ बरामद हुए थे। दोनों से पूछताछ के बाद लखनऊ से ही 3 और लोगों मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद मुईद और शकील को भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने मिनहाज को हथियार उपलब्ध कराए थे। इस मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए अब अपने यहां केस दर्ज कर आगे की छानबीन करेगी।