आंवला (बरेली)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जब पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे कठिन समय में ग्रामीणों, गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए क्षेत्र के समाजसेवी निहाल सिंह आगे आए है। उन्होंने 15 सदस्यीय संजीवनी टीम बनाई है जिसके द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचाए जा रहे है। संजीवनी के प्रयास से क्षेत्र में कई गंभीर मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। संजीवनी टीम निरंतर सक्रिय है और चौबीसों घंटे-सातों दिन ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों तक कंसन्ट्रेटर पहुंचाने का कार्य कर रही है।

निहाल सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते गरीबों के समक्ष भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया था। तब उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के 15 हजार परिवारों तक राशन किट पहुंचाने का काम किया गया। वर्तमान समय में जब कोरोना का वायरस ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुका है, मरीजों के सामने ऑक्सीजन का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे समय में उनका प्रयास है गरीबों और जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर द्वारा ऑक्सीजन पहुंचाएं ताकि उनको प्राणों की रक्षा हो सके। संजीवनी टीम इसी कार्य में पिछले काफी दिनों से लगी हुई है और उन्हें खुशी है कि वे अब तक दर्जनों लोगों को कंसन्ट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन रूपी संजीवनी पहुंचाने में सफल रहे हैं।

निहाल सिंह ने बताया कि संजीवनी ने इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं की एक किट तैयार की है जो ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बांटी जा रही है। इसमें बुखार आने पर ली जाने वाली आवश्यक दवाइयों के अतिरिक्त उनके प्लांट में तैयार काढ़ा और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली अश्वगंधा आदि दवाइयां हैं। इसके अलावा मास्क का वितरण भी किया रहा है।

जनसहयोग से शीघ्र बनाएंगे 50 बेड का अस्पताल

निहाल सिंह ने बताया कि उनकी संजीवनी टीम की जनसहयोग से आंवला क्षेत्र को शीघ्र ही 50  बेड का अस्पताल देने की योजना है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें बहुत ही कम शुल्क लेकर गरीबों एवं असहाय लोगों का इलाज किया जाएगा।

error: Content is protected !!