BareillyLive: (पीलीभीत विशेष) संतोष होटल में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) पीलीभीत ने कल भगवान धन्वंतरी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। भारत सरकार के “हर घर आयुर्वेद” नारे को साकार करते हुए सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा ने भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। तदुपरांत क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा वर्मा ने भगवान धन्वंतरि का पूजन किया और उसके बाद सभी सदस्यों ने बारी बारी से भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं आरती की। भारत सरकार द्वारा सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैं उस खानदान से हूं जहां तीन पीढ़ीयों से आयुर्वेद चिकित्सा की जा रही है मेरे बाबा जी नाड़ी विशेषज्ञ थे। आज के परिपेक्ष में आयुर्वेद और पर्यावरण रक्षा से ही हम जीवन को और अधिक सुंदर बना सकते हैं।
कार्यक्रम में तीन स्पीकर ने भी अपना संबोधन दिया, डॉ प्रवीण गुप्ता ने आयुर्वेद के इतिहास के बारे में बताया, डॉक्टर संहदीप अवस्थी ने सीनियर सिटीजन में आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व पर अपना व्याख्यान दिया और डॉक्टर अनिल सक्सेना ने आयुर्वेद का मस्तिष्क एवं मानसिक रोगों पर अध्ययन प्रभाव के संबंध में अपना व्याख्यान सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नीमा की ओर से डॉ मुरली मनोहर अग्रवाल एवं डॉक्टर अश्ववानी सचदेवा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में नीमा के सदस्य डॉ दिनेश तिवारी, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर संजीव जौहरी, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ अमित आनंद, डॉक्टर एससी गुप्ता, डॉक्टर अनिल मिश्रा, डॉ विवेक छतरी, डॉक्टर विनय शर्मा आदि अनेकों नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। संचालन डॉ आदित्य पांडे ने और अध्यक्षता डॉ अश्विनी सचदेवा ने की। अंत में डॉक्टर डीएन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और सचिव नीमा डॉ फहीम खान ने सभी को सूक्ष्म जलपान के लिए निमंत्रित किया तदोपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…