Bareillylive: श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की ग्यारस (निर्जला एकादशी) को बाबा श्याम का दिव्य अलौकिक श्रंगार किया गया , इस मौके पर बाबा श्याम के भजनों का भक्तो ने खूब आनंद लिया, मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि अगर आप साल में पड़ने वाली 24 एकादशी का व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो निर्जला एकादशी का रख लें। इससे आपको हर एक एकादशी का फल प्राप्त हो जाएगा। इस एकादशी को सबसे कठोर एकादशी माना जाता है, क्योंकि इसमें जल तक पीने की मनाही होती है। निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ दान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज बाबा श्याम का विशेष और अलौकिक श्रंगार लंदन में जॉब कर रहे रजत शर्मा की तरफ से किया गया था, बाबा श्याम को छप्पन भोग सेवा दीक्षा शर्मा की तरफ से की गई, प्रत्येक ग्यारस की तरह इस ग्यारस (निर्जला एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है, बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 07:00 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया। भजन गायक सोनल चंचल, अंजली शर्मा, अंकित शर्मा, शनि शर्मा, अंजली चौहान ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया। इस अबसर पर संजय आयलानी, अनुपम तिबरीवाल उत्कर्ष अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह, रामबहादुर प्रजापति, अजय कश्यप, सुभाशुं बैश्य, इन्द्रेश जी, शिवागी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अंकुश अग्रवाल, सविता जी, राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा, निक्कू सिंह, प्रतिमा सिंह, महेंद्र प्रजापति, जगमोहन प्रजापति, काजल, कोमल, अनुशील पाठक, राघव पाठक, अभिषेक शर्मा, भगवान दास, मालीराम, राजेश अग्रवाल, विपिन कश्यप आदि अनेक भक्त सम्मिलित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…