नई दिल्ली। ग्राहकों को कुछ समय तक स्कीम और बंपर डिस्काउंट के नाम पर लुभाती रहीं वाहन निर्माता कंपनियों ने अब दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब जापान की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी निशान (Nissan) ने भी अप्रैल से भारत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी अपने दैटसन (Datsun) ब्रांड की कारों की कीमत में भी इजाफा करेगी। 

कंपनी ने ऑटो कंपोनेंट्स के महंगे होने का हवाला देते हुए कहा कि अप्रैल से निसान और दैटसन की गाड़ियों के दाम बढ़ाए जाएंगे। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “ऑटो कंपोनेंट की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है और हमने पिछले कुछ महीनों में इस वृद्धि को कम करने की कोशिश की है। लेकिन, अब हम निसान और डैटसन मॉडलों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के लिए विवश हैं। ये बढ़ोत्तरी अलग अलग मॉडलों पर भिन्न-भिन्न होगी।”

पिछले साल के अंत में निसान ने अपनी नई Nissan Magnite को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय या देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी थी, हालांकि अब कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी और अब इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये के बीच हो गई है। Nissan Magnite को ग्राहकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, पहले ही फेज में कंपनी ने इस एसयूवी की 32,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।  

निशान मौजूदा समय में भारतीय बाजार में मैग्नाइट, किक्स और सन्नी जैसे मॉडलों की बिक्री करती है जबकि Datsun ब्रांड के अन्तर्गत Go, Go+ और Redi Go जैसे मॉडलों की बिक्री करती है

error: Content is protected !!