आईटीबीए की मासिक बैठक सम्पन्न
बरेली@Bareillylive। वित्त मंत्रालय ने आयकर दाताओं को राहत देते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत टीडीएस की दरों में कटोती की है वहीं कुछ संशोधन भी किये हैं। यह जानकारी सीए साहिल गुप्ता ने आज इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की आयकर भवन में आयोजित मासिक बैठक में साझा की
स्पीकर साहिल गुप्ता ने कहा कि अभी तक वर्षों पुराने टीडीएस में सुधार कर लिया जाता था किन्तु नये संशोधन के बाद अब छह साल से पूर्व के टीडीएस में कुछ भी बदलाव करना संभव नहीं होगा। इसी प्रकार कैपिटल गेन की दरों में भी परिवर्तन किया गया है। उन्होंने आयकर अधिनियम में किये गये संशोधनों को बारीकी से समझाया तथा सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी किया। इससे पूर्व आईटीबीए के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी एवं सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने स्पीकर सीए साहिल गुप्ता का बुके देकर स्वागत किया।
बैठक के आयोजन में कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग तथा संयुक्त सचिव विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सीए रमन बजाज, राजेन विद्यार्थी, शरद मिश्रा, एडवोकेट केपी सिंह एवं गोविंद सक्सेना समेत आईटीबीए के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।