बरेली, 22 जुलाई। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। चारों ओर अराजकता हावी है। अराजक तत्वों का ही चारों ओर बोलवाला है। रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकास के दावे सिर्फ झूठ हैं और कुछ नहीं। यह बात यहां एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विहिप की प्रदेश उपाध्यक्ष साध्वी प्राची ने कही।
सूूबे की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए विश्व हिन्दू परिषद नेता डा.साध्वी प्राची ने फतेहगंज के शेरगढ़ में एक समूदाय द्वारा धमकी दिये जाने से 60-70 बच्चियां पढाई छोड़कर घर बैठ जाने को उन्होंने चुनौती बताया। बोलीं- थानो में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है और रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं।
उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि थानों के अन्दर रेप किये जा रहे है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सीना ठोककर कानून और विकास के झूठे दावे कर रहे है। उन्होंने कहा कि शेरगढ़ की घटना से मुझे काफी आघात हुआ है कि एक विशेष समुदाय द्वारा धमकी दिये जाने पर एक समाज के लोगों ने अपनी अपनी बच्चियों को स्कूलों से पढ़ाई छुडाकर घर बैठा लिया है, जिससे प्रतीत होता है कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही रह गई है।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास में हरिद्वार से दिल्ली तक (जिन रास्तों से कावरियें गुजरेगें) उन रास्तों के बीच पड़ने वाली मस्जिदों के सभी लाउडस्पीकरों को बन्द करा दिया जाना चाहिए। साथ ही कावंरियों द्वारा डी.जे. बजाने पर लगाये गये प्रतिबन्ध को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कावरियों को पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किये जाने चाहिए, ताकि कावंरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वार्ताके दौरान महन्त मुनिशा नन्द सरस्वती, महन्त रामदास हनुमान गढ़ी अयोध्या, आचार्य प्रमोद दीक्षित के अलावा किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह चैहान मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…