रामराज के लिए जरूरी नहीं है विपक्ष, अखिलेश पार्ट टाइम पॉलिटीशियन : चन्द्रमोहन

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने रविवार को यहां कहा कि रामराज के लिए विपक्ष की जरूरत ही नहीं है। जहां तक सवाल खत्म होते विपक्ष का है तो विपक्षी दलों के नेताओं को अपने कार्यकलापों और नीतियों पर विचार करना चाहिए। वह यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के बाद एक वैंकट हॉल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल वैचारिक शून्यता के शिकार हो चुके हैं। इसीलिए उन्हें जनता ने अस्वीकार कर दिया। बसपा की राजनीति बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय के स्थान पर मायावती के परिजन हिताय-परिजन सुखाय में सिमट गयी। इसी तरह समाजवादी पार्टी भी परिवारवादी पार्टी है। बीते पांच साल सपा सरकार रही। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे। लेकिन उन्होंने पार्ट टाइम राजनीति की। उन्होंने मायावती के समय की मिली समस्याओं को और बढ़ाने का काम किया। इसीलिए उनकी पार्टी के वे लोग जो प्रदेश का विकास चाहते हैं, घुटन महसूस करने लगे और सपा छोड़कर जाने लगे।

एक सवाल के जवाब में बोले-भाजपा के लिए कोई अछूत नहीं है। अगर शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव भी अपनी उपेक्षा से परेशान हैं तो भाजपा में आने के लिए आवेदन करें, केन्द्रीय नेतृत्व विचार करेगा।

कानून व्यवस्था पर बोले-कानून अपना काम कर रहा है। पुलिस को पूरे अधिकार दिये गये हैं। अब बड़े अपराधियों की धरपकड़ और एन्काउण्टर शुरू हो गये हैं। वे या तो प्रदेश छोड़ देंगे या दुनिया से विदा हो जाएंगे। 24 घण्टे बिजली के सवाल चन्द्रमोहन ने कहा कि जिन गांवों में बिजली के तार नहीं पहुंचे थे, वहां हमने बिजली पहुंचायी है। जिन गरीबों के यहां कनेक्शन नहीं थे, उन्हें कनेक्शन प्रदेश सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं। आज प्रदेश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंची है।

रोजगार पर उन्होंने कहा कि नौकरी ही रोजगार नहीं है। हमारी सरकार की प्राथमिकता लोगों को स्वावलम्बी बनाने की है, ऐसे में स्वरोजगार के अवसर विकसित कर रहे हैं। हर हाथ को काम योगी सरकार की प्रथम प्राथमिकताओं से एक है।

उत्तर प्रदेश को वाइब्रेण्ट प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार काम कर रही है। योगी जी संकल्पवान मुख्यमंत्री हैं। वे संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं और फिर नया संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं। वे लगातार से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं उन्हें हल कर रहे हैं। प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। इस मौके पर आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया भी मौजूद रहे।

इसके बाद डा. चन्द्रमोहन ने भाजपा नेता योगेश पटेल के स्टेडियम रोड स्थित कार्यालय पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, योगेश पटेल, मनीष अग्रवाल और चंचल गंगवार भी उपस्थित रहीं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago