Bareilly News

ईद-ए-मिलादुन्नवी-बारावफात पर नहीं डाली जाये कोई नयी परम्परा : जिलाधिकारी

बरेली @BareillyLive. जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा है कि ईद-ए-मिलादुन्नवी/ बारावफात पर्व पर कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। पर्व का परम्परागत रूप से मनाया जाये तथा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निर्धारित रूट से ही निकाली जाएं। ईद-ए-मिलादुन्नवी पर जुलूस में बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं, जिसमें सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ईद-ए-मिलादुन्नवी/बारावफात सम्बन्धी बैठक को सबोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने जुलूस आयोजकों से कहा कि अपने वालिटियर्स को नियुक्त कर उसकी सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह पूर्व में ईद-ए-मिलादुन्नवी/बारावफात के पर्व को मनाए जाने में जो दायित्व निभा रहे थे उसी तरह इस बार भी अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से पालन करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन रास्तों पर ईद-ए-मिलादुन्नवी/बारावफात पर्व के जुलूस निकलते हैं उन रास्तों का निरीक्षण पहले से ही कर लिया जाए। ईद-ए-मिलादुन्नवी/बारावफात के दृष्टिगत साफ-सफाई, सड़क तथा पेयजल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये और कोई भी भ्रामक पोस्ट मैसेज, सोशल मीडिया में न डालें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी को जुलूस आयोजकों तथा धर्मगुरूओं ने अवगत कराया कि धार्मिक मान्याता के अनुसार डीजे अनुमन्य नहीं है इसलिए ईद-ए-मिलादुन्नवी/ बाराबफात पर्व पर जुलूस में डीजे लगाये जाने की अनुमति ना दी जाये। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में एक बैठककर जुलूस आयोजकों को अवगत कराया जाए कि बाराबफात पर्व पर डीजे लेकर न आयें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकघुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी, एसपी देहात, अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी यातायात, अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष, धर्मगुरुओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago