बरेली। बरेली में व्यापारियों की कवायद रंग लायी। जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों के लिए जारी किया गया रोस्टर समाप्त कर दिया है। बरेली के बाजार अब सोमवार से शुक्रवार लगातार अर्थात सप्ताह में 5 दिन पूरी तरह खुल सकेंगे। शनिवार और रविवार को शासन की गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि बाजार खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक का रहेगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को केवल आपातकालीन सेवाएं व बैंक खुलेंगे, जबकि अन्य सभी शासकीय कार्यालय पूर्णतया बंद रहेंगे।
Read-बरेली : बाजार को बिना रोस्टर 5 दिन खुलवाने को संतोष गंगवार से मिले व्यापारी
बता दें कि शनिवार को व्यापारियों ने केन्द्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार से भेंटकर बाजार खुलवाने की मांग की थी। साथ ही अपने समस्याएं भी बतायी थीं। व्यापारियों की समस्याओं को समझकर केंद्रीय मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रोस्टर को समाप्त करने को कहा था। श्रीगंगवार के इस पत्र के बाद डीएम ने एक वेबीनार में व्यापारियों से वार्ता की और उसके बाद रोस्टर खत्म करने का निर्णय लिया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…