बरेली। बरेली में तैनात करीब दो दर्जन पुलिस निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत को मुरादाबाद व इंस्पेक्टर सुभाषनगर नरेश त्यागी को पीलीभीत भेजा गया है। इंस्पेक्टर सीबीगंज कृष्ण वीर सिंह का स्थानान्तरण शाहजहांपुर किया गया है।

यहां जारी स्थानान्तरण सूची के अनुसार इज्जतनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी मनोज त्यागी, इंस्पेक्टर भोजीपुरा मनोज कुमार, इंस्पेक्टर बहेड़ी गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी सुरेंद्र सिंह पचौरी, इंस्पेक्टर आंवला मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सिरौली केके वर्मा, शाही एसओ विजय प्रताप सिंह, शीशगढ़ इंस्पेक्टर योगेश यादव, नवाबगंज  इंस्पेक्टर धनंजय प्रताप सिंह को भी बरेली में दूसरे जिलों में भेजा गया है।

आईजी कार्यालय में अटैच चल रहे इंस्पेक्टर ललित मोहन, इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, एसएसपी के पेशकार कश्मीर सिंह, डीसीआरबी प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर राम अवतार, राजेश सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद समेत कुछ अन्य इंस्पेक्टरों को बरेली से शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत भेजा गया है।

error: Content is protected !!