BareillyLive : बरेली-मुरादाबाद ख्ण्ंड स्नातक निर्वाचन के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। कमिश्नरी में आयुक्त न्यायालय कक्ष में निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक रिटर्निंग अफसर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार एआरओ अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार के साथ बैठीं, लेकिन पहले दिन नामांकन कराने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा। भाजपा के मनोज सक्सेना समेत अन्य दलों के सात लोग पर्चे जरूर लेकर गए हैं।

नामांकन प्रक्रिया 12 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 16 जनवरी को नाम वापसी होगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले कमिश्नर ने अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, सीओ श्वेता यादव के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस टीम को सक्रियता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

इससे एक दिन पूर्व मण्डलायुक्त संयुक्ता समद्दार द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने निर्वाचन के कार्यक्रम, नामांकन, आदर्श आचार संहिता, कोविड -19 गाईड लाईन एवं मतगणना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि एमएलसी कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में की गयी है। इसका नम्बर 0581-2510673 है, जिसपर एमएलसी निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दल कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद मण्डल के 9 जनपदों में 245 वूथों पर स्नातक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

error: Content is protected !!