Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरानी पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनुराग आर्य द्वारा पुरानी पुलिस लाइन बरेली में स्थित पुलिस अस्पताल में फिजियोथेरेपी क्लीनिक का आज उद्घाटन किया गया। यह फीजियोथेरेपी क्लीनिक पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है य़ह फिजियोथेरेपी क्लीनिक शीतकाल में *सांयकाल 04.00 बजे से 08.00 बजे तक एवं ग्रीष्मकाल में सांयकाल 05.00 बजे से 09.00 बजे तक* खुलेगा।
क्लीनिक में फीजियोथेरेपी से सम्बन्धित उपकरण जैसे *(TENS – ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन, M.S – मसल स्टिमुलेशन, S.W.D – शॉर्ट वेव डायथर्मी, I.F.T – इंटर फेरेंशियल थेरेपी, U.S, Wax Bath, IRR, T-Pollex, shoulder wheel, Traction Machine/Bed)* आदि का उपयोग कर *कमर दर्द, घुटनों का दर्द, कंधा जाम, सर्वाइकल स्पोडिलाइटिस, स्लिप डिस्क, गाठिया, मांसपेशियों का दर्द, हाथ व पैरों का सुन्नपन* आदि बीमारियों से राहत पा सकेगें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली, पुलिस अस्पताल के मुख्य चिकित्सक एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।