सेन फ्रैंसिस्को। आप चाहे काम पर जाएं या सैर-सपाटा करने, घर की सुरक्षा की चिंता साथ-साथ चलती है। ऐसे में Google की यह पेशकश आपके काम की हो सकती है। दरअसल, Google आपके घर की रखवाली करेगा। वह हर समय आपके घर पर नजर रखेगा और लगातार अपडेट देता रहेगा। यह संभव हो सकेगा Google के नए सिक्योरिटी कैमर और डोर बेल की मदद से। दरअसल Google ने Nest ब्रांड का एक नया होम सिक्योरिटी लाइनअप सिक्योरिटी कैमरा और डोरबेल पेश किया है।
नया Google Nest Cam एक बैटरी पावर्ड कैमरा है, जिसकी कीमत 179,99 डॉलर (13,336 रुपये) है। जबकि Google Nest DoorBell की कीमत 179.99 डॉलर (13,336 रुपये) है। Google Nest Cam की Floodlight के साथ कीमत 279.99 डॉलर (20,743 रुपये) है जबकि सेकेंड जेनरेशन वायर्ड Google Nest Cam की कीमत 99.99 डॉलर (7,334 रुपये) है। कंपनी ने बताया कि Google Nest का मिशन एक ऐसा घर तैयार करना है, जिससे घर में रहने वाले लोगों को देखरेख की जा सके। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हर व्यक्ति रोजाना अनगिनत नोटिफिकेशन से परेशान रहता है। लेकिन Google का कैमरा और डोरबेल बहुत जरूरी नोटिफिकेशन भेजेगी, जो यूजर के लिए काफी हेल्पफुल होंगे।
Google का नया कैमरा में यूजर को एक डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से घर से दूर रहकर घर की गतिविधियों पर नजर रखा जा सकेगा। साथ ही डोरबेल के बारे में भी अलर्ट मिलता रहेगा। इसकी मदद से घऱ के आसपास होने वाले इवेंट पर नजर ऱखी जा सकेगी। साथ ही घर के लोगों, जानवरों और व्हीकल को अलर्ट भेजा जा सकेगा। कंपनी ने कहा कि नए सिक्योरिटी कैमरा और डोरबेल में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…