Categories: Bareilly NewsNews

अब वोटर बनने के लिए करायें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बरेली। अब आप मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने कराने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते यह जानकारी रुहेलखण्ड डेंटल कालेज में आयोजित मतदाता पंजीकरण व जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को दी गयी। बताया गया कि हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी सिंह एवं एसडीएम सदर अपूर्वा दुबे आई.ए.एस. ने कालेज के छात्र-छात्राओं को बताया कि पहली जनवरी को जो लड़के-लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, वह मतदाता बनने के लिए अभी पात्रता में आते है। जेण्डर अनुपात की दृष्टि से जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है।

इसी तरह आबादी की दृष्टि से 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु वाले युवाओं के अनुपात में इस वर्ग के भी मतदाताओं की संख्या कम है। अतः समस्त 18 वर्ष उसके ऊपर की आयु के युवक-युवतियॉ जिनका वोट नहीं बना है, फार्म 6 भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। ताकि उनका वोट बन जाये। कालेज के छात्र-छात्राओं को कहा गया कि वह अपने गांव, पड़ोस, रिश्तेदारी में भी यह जागरुकता करें कि जो भी युवक-युवती 18 वर्ष की हो गयी है वह मतदाता बनने का फार्म अवश्य भरे।

बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मृतक व्यक्तियों, घर छोडकर दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले व डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटने हेतु भी फार्म भरे जा रहे हैं। यदि किसी मतदाता को अपने नाम, पता में संशोधन कराना है तो उसके लिए भी फार्म भरें। पुनरीक्षण कार्यक्रम मे सही व पूर्ण मतदाता सूची तैयार होनी है। 8, 9, 22, 23 अक्टूबर को विशेष अभियान होगा। इसमें जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर वर्तमान मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी मौजूद रहेगे। नाम बढ़ाने, काटने, संशोधन कराने के फार्म उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम मे वोटर बनने वाले युवाओं को मतदान करने के लिए जागरुक भी किया गया। जिस शिक्षण संस्थान द्वारा शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया जायेगा उसे 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्थाने के अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago