बरेली। विधायक पिता से विद्रोह कर दलित युवक अजितेश से विवाह कर पिछले साल सोशल मीडिया सनसनी बनी साक्षी अब राजनीति में उतरना चाहती हैं। बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी अपनी राजनीतिक पारी समाजवादी पार्टी (सपा) से शुरू करना चाहती है। इसके लिए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात का समय मांगा है।
साक्षी का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी के काम, संस्कृति और युवाओं में इसकी लोकप्रियता से प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश के शासनकाल में जैसा विकास हुआ, वह अद्वितीय था। सपा ने उप्र को एक नई पहचान दी है। मैं इससे काफी प्रभावित हूं, इसीलिए मैं सपा में शामिल होना चाहती हूं।”
पिछले साल 3 जुलाई को साक्षी मिश्रा अपने प्रेमी अजितेश के साथ घर से अचानक गायब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने 10 जुलाई को ही अजितेश के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें अपनी जान को खतरा बताया था। इस वीडियो के आने के बाद यह मामला काफी चर्चित हो गया था और यह काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था। साक्षी ने पिछल साल ही 7 जुलाई को अजितेश के साथ शादी की थी। तब उन्होंने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। बाद में इस जोड़े ने समाचार चैनलों पर अपने विवाह के सबूत दिखाए थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…