संजय कम्यूनिटी हाल से हिन्दू साम्राज्योत्सव शोभायात्रा निकली जो गाजे-बाजे के साथ शील चौराहा पहुंची। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारत माता की जय और जय छत्रपति शिवाजी का जयकारा लगाते रहे। चौराहे पर भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल की अध्यक्षता में प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस मौके पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व महापौर सुभाष पटेल, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. ललित पागरानी, डॉ. शशांक शुक्ला , उमाकांत, विजय गंगवार, प्रवीण भारद्वाज, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी का नाम लेते ही भारतीय जनमानस में जोश आ जाता है। वह हमेशा हमारे आदर्श और प्रेरणास्रोत रहेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी रहे। उन्होंने कहा कि समाज को छत्रपति शिवाजी से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिवाजी भारतीय हिन्दू युवाओं के आदर्श हैं।
ऑवला। हिन्दू साम्राज्य दिवस पर शिवाजी की प्रतिमा अनावरण के मौके पर ऑवला से भी बड़ी संख्या में बाइक से युवा पहुंचे थे। इससे पूर्व हिन्दू जागरण कार्यकर्ताओं ने आंवाल में बाइक रैली निकाली। रैली का नेतृत्व हिन्दू जागरण मंच नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति कर रहे थे। इस रैली में पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना भी मौजूद रहे। रैली नगर के विभिन्न मोहल्लों और क्षेत्रों से होकर बरेली के लिए रवाना हुई।
रामवीर प्रजापति ने बताया कि आज ही के दिन शिवाजी महाराज ने हिन्दू पादशाही की स्थापना की थी। इस अवसर जयदीप पारासरी, एकांश खंडूजा, दुर्गेश सक्सेना, ऋषभ माहेश्वरी, गगन पाठक, अनमोल गुप्ता, योगेश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…