BareillyLive : जिलाधिकारी बरेली ने उप्र दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत जिले के सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित कर सूची जारी कर दी है। शहर से लेकर देहात की रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को खुलने वाली दुकानों को साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रखा जाएगा।
शहर की यह दुकानें रहेंगी इस दिन बंद : रविवार को शहर में श्यामगंज, कालीबाड़ी, मारवाड़ीगंज, माधोवाड़ी, नरकुलागंज, पुरानी माचिस फैक्टरी, नई बस्ती, गंगापुर, कचहरी रोड, कचहरी स्टेट बैंक तिराहे से जंक्शन तक और जंक्शन से मालगोदाम रोड, चौपुला तिराहे तक दुकानें, वाणिज्य अधिष्ठान, हजियापुर स्थित दाल, तेल व राइस मिलें, सिविल लाइंस में कॉलेज रोड स्थित किताबों की दुकानें बंद रहेंगी। बीज की थोक दुकानें भी रविवार को बंद रहेंगी।
बुधवार को बरेली नगर में बीआई बाजार, सदर बाजार, तोपखाना, छावनी की सभी दुकानें और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे।
बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस में दुकानें, वाणिज्य अधिष्ठान, मोटरसाइकिल/ स्कूटर/ कार के वर्कशॉप, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें बंद रहेंगी।
हर इलाके में अलग अलग में बंदी : इज्जतनगर, राजेंद्र नगर, गांधीनगर, इंदिरानगर, जनकपुरी, पटेलनगर, एकतानगर, आईवीआरआई रोड की दुकानें, प्रतिष्ठान, कुतुबखाना चौराहा से बड़ा बाजार- किला फाटक तक, आलमगिरीगंज, बांस मंडी, सरायखाम, नैनीताल रोड, कोहाड़ापीर, इज्जतनगर, नगर निगम सीमा तक, चौपुला चौराहे से अय्यूब खां चौराहा होते हुए बरेली कॉलेज गेट तक, चौपुला से कुतुबखाना चौराहा तक बुधवार को बंदी रहेगी।
देहात क्षेत्र की इस दिन दुकानें बंद रहेंगी : नगर पालिका परिषद बहेड़ी स्थित फोटोस्टेट की दुकानें, नवाबगंज में फोटोस्टेट, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, फॉर्म विक्रेताओं की दुकानें रविवार को बंद रहेगी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी, नवाबगंज में फोटोस्टेट, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, फॉर्म विक्रेता की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
सोमवार को फरीदपुर, नगर पंचायत रिठौरा, धौराटांडा, ठिरिया निजावत खां की, मंगलवार को सुभाषनगर, बदायूं रोड, छोटी रेलवे लाइन क्रॉसिंग से नगर निगम सीमा तक, नगर पंचायत संथल में बंदी रहेगी।
शुक्रवार को रिछा, शीशगढ़, शेरगढ़, शाही, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शनिवार को आंवला, मोरगंज, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी, सिरौली की दुकानें बंद रहेंगी।