बरेली:पुराने जमाने की यादें ताज़ा हो गयी आज के इस मल्टीप्लेक्स के दौर में, जी हां बरेली के बड़ा बाजार स्थित मशहूर जगत टॉकीज बंद होने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है।जगत टॉकीज के शुरू होने से बरेली के लोग काफी खुश हैं।बड़ा बाजार के इस मशहूर जगत टॉकीज में अब मात्र 20 रुपए में बालकनी में बैठकर पिक्चर देखी जा सकती है। बाकी टिकट की दर भी मात्र 10 रुपये तय की गई है।
आज के इस मल्टीप्लेक्स के दौर में जगत टॉकीज बरेली के उन तमाम बंद हो गए सिंगल स्क्रीन टॉकीज में शामिल हो गया था जो समय के साथ एक एक करके बंद होते चले गए लेकिन अब यह टॉकीज एक बार फिर से शुरू हो गया है। अपने जमाने में इसका बड़ा नाम था।जगत टॉकीज में पाकीजा, जय संतोषी मां, नदिया के पार, धर्मवीर, करण अर्जुन जैसी फिल्में लगी थी। टॉकीज का रिनोवेशन कराया गया है। टॉकीज में यूएफओ के साथ ही नया साउंड सिस्टम लगाया गया है। निम्न मध्यम वर्गीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बेहद कम दरों पर फिल्म दिखाने का फैसला किया। बालकनी का टिकट 20 रुपये और बाकी के टिकट 10 रुपये में मिलेंगे।
शुक्रवार से टाकीज में साउथ की मशहूर फिल्म कदमबन ताकतवर लग रही है। इस फिल्म का प्रोमो धमाल मचाए हुए हैं। मजे की बात यह है कि पुराने टॉकीज में लगी फिल्म का प्रचार भी पुराने अंदाज में ही रिक्शे के माध्यम से किया जा रहा है।