Bareilly News

एनयूजेआई-डब्लयूजेआई का वेबिनार : पत्रकारों के मुद्दों पर सभी संगठनों के बीच सहयोग और एकजुटता की आवश्यकता

बरेली। देश के दो शीर्ष पत्रकार संगठनों नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई), इसकी राज्य शाखा दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीजेए) और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) की ओर से शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में पत्रकारों और पत्रकारिता के अहम मुद्दों पर सभी संगठनों के बीच सहयोग और एकजुटता की जरूरत पर बल दिया गया। वेब चर्चा में कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के दौरान निर्भीकता के साथ जन समस्याओं को उजागर करने में मीडियाकर्मियों की भूमिका की सराहना की गई और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारों के विशेष स्थान को रेखांकित किया गया। इसके साथ ही पत्रकार संगठनों के नेताओं ने अखबारों और टीवी चैनलों में पत्रकारों की छंटनी पर गहरा रोष व्यक्त किया।

“श्रम संहिताएं एवं श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम 1955” विषय पर हुई इस वेबिनार में देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (दिल्ली क्षेत्र) पवन कुमार मुख्य वक्ता थे। वेबिनार में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा और महासचिव सुरेश शर्मा, डब्यूजेआई के अध्यक्ष अनूप चौधरी और महासचिव नरेंद्र भंडारी, दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह और महासचिव अमलेश राजू, एनयूजेआई के पूर्व अध्यक्ष अशोक मलिक और डीजेए के पूर्व महासचिव ड़ॉ प्रमोद कुमार ने विचार रखे। दो घंटे चली परिचर्चा में देशभर से दोनों संगठनों से जुडे मीडियाकर्मी शामिल हुए।

बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने कहा, ‘ केन्द्र सरकार ने श्रम संबंधी 44 कानूनों की जगह 4 श्रम संहिताएं बनाने की कवायद शुरू की है जिसमें पारिश्रमिक पर तैयार संहिता को संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है। बाकी श्रम संहिताओं को परित कराने का काम सरकार के श्रम मंत्रालय में चल रहा है। इन श्रम संहिताओं से श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी, स्वास्थ्य जांच, सामाजिक सुरक्षा, वेतन के रूप में एकरूपता जैसे कई लाभ होंगे। नयी श्रम सहिताएं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया संगठनों के कर्मचारियों पर भी भविष्य में लागू होंगी। लेकिन, इसके साथ ही श्रमिकों के सामने कई चुनौतियां भी आएंगी।’

पवन कुमार ने कहा कि इन नई श्रम संहिताओं के आने के बाद श्रमजीवी पत्रकार एक सामान्य कर्मचारी माना जाएगा। कोड ऑन आकूपेशनल हेल्थ, सेफ्टी एवं वर्किंग कंडीशन्स 2019 (पेशे से जुड़ी स्वास्थ्य, सुरक्षा और कार्यस्थल की दशाओं संबंधी संहिता-2019 ) के लागू होने पर वर्किग जर्नलिस्ट्स एंड अदर न्यूजपेपर इम्पलाईज (कंडीशन्स आफ सर्विसेज) एंड मिसलीनियस प्रावीजन एक्ट 1955 और वर्किंग जर्नलिस्ट्स (फिक्सेशन और रेट्स आफ वेजेज) एक्ट 1958 और विभिन्न 13 उद्योगों का कानून उसी में समाहित हो जाएगे। इससे समाचार पत्र उद्योग के पत्रकारों और गैर पत्रकारकर्मियों के वेज बोर्ड का भविष्य संदिग्ध हो गया है।

पवन कुमार ने कहा, ‘ श्रम मंत्री कह रहे हैं कि हम नियमों में वेज बोर्ड की व्यवस्था कर देंगे पर बाद में अधिकारी कहेंगे कि जो बात अधिनियम में नहीं है उसके लिए नियम कैसे हो सकता है।’

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) नेता ने कहा, “कोई भी अधिकार बगैर संघर्ष के नहीं मिलता। पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।’’

पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ रहीं, हक कमजोर होते जा रहे

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने तीसरे मीडिया आयोग के गठन की संगठन की मांग को रखते हुए कहा, पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ रही हैं जबकि पत्रकारों के हक कमजोर होते जा रहे हैं। वर्किंग जर्नलिस्ट्स अधिनियम को कमजोर करने का जो काम पिछली सरकार के समय शुरू हुआ था उसे यह सरकार भी आगे बढ़ा रही है।’  उन्होंने आगे कहा, ‘संगठनों को मिल कर चलना होगा, तभी उसका असर होगा। समाज को आज भी पत्रकारों से बड़ी अपेक्षाएं हैं।’

डब्यूजेआई के अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा, ‘पत्रकार की गिनती न मालिकों में है, न मजदूरों में। 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में पत्रकारों के लिए एक रुपया भी नहीं है।’ चौधरी ने भी पत्रकारों और पत्रकारिता के हित में सभी संगठनों के बीच एकजुटता की जरूरत पर बल दिया।

एनयूजेआई के महासचिव सुरेश शर्मा ने श्रमजीवी पत्रकार कानून को बचाना पत्रकारिता की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है। उन्होंने एनयूजेआई द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिए गए ज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें श्रमजीवी पत्रकारों, मीडिया संगठनों और संवाद समितियों के लिए विशेष पैकेज की मांग की गयी है। डब्ल्यूजेआई के महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा,  “आजादी के बाद भारत में पत्रकरों के लिए कोविड-19 सबसे बड़ा संकट लेकर आया है। मीडिया हाउसेज में नौकरियां खत्म रही हैं। पत्रकारों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा है। इसका मुकाबला मिल कर करने की जरूरत है।”

एनयूजे के पूर्व अध्यक्ष अशोक मलिक ने ठेका व्यवस्था को पत्रकारों बड़ा खतरा बताते हुए कहा, ‘ कानून में यह स्पष्ट व्यवस्था हो कि मीडियाकर्मियों पर ठेका मजदूर व्यवस्था लागू नहीं होगी। डीजेए के पूर्व महासचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने ट्रेड यूनियनों को मजबूत करने और अच्छा काडर तैयार करने की जरूरत पर बल दिया।

ट्रेड यूनियनों में बिखराव की प्रवृत्ति पर चिंता की बात

दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीजेए) अध्यक्ष मनोहर सिंह ने श्रमजीवी पत्रकारों से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। महासचिव अमलेश राजू ने मीडिया ट्रेड यूनियनों में बिखराव की प्रवृत्ति पर चिंता जताई।

उक्त सभी संगठनों के नेताओं ने आने वाले दिनों में अन्य संगठनों साथ मिलकर मीडियाकर्मियों के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय तोगा, सचिव उदय कुमार मन्ना और यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रान्तीय महामन्त्री रमेश चन्द जैन सहित देशभर से 100 से अधिक पत्रकारों ने वेबनार में भाग लिया। दो घंटे की इस चर्चा में वक्ताओं ने पत्रकारों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु सुझाव दिये। परिचर्चा का संचालन डब्ल्यूजेआई के वरिष्ठ नेता संजय उपाध्याय ने किया

श्रमजीवी पत्रकारो का “बौद्धिक श्रमिक” का दर्जा पूर्ववत रखा जाए

वेबनार की सफलता पर उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, हेमन्त कृष्ण, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, पवन नवरत्न और राधेश्याम लाल कर्ण, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल, प्रदेश मंत्री दिलीप गुप्ता, जयन्त कुमार मिश्रा, नृपेंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार वशिष्ठ, विशनपाल सिंह चौहान, अशोक नवरत्न, पवन सहयोगी, संजय शर्मा, मुकेश गोयल, राकेश शर्मा, अनिल भारद्वाज, सुनील चौधरी, राकेश शर्मा, नवेन्दु प्रकाश सिंह, जेपी सिंह, एचपी श्रीवास्तव और बाल मुकुंद त्रिपाठी ने भी शुभकामनाएं देते हुए श्रमजीवी पत्रकारो को “बौद्धिक श्रमिक” का दर्जा पूर्ववत रखने की मांग दोहराई।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago