बहेड़ी (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी में दबंगों ने दिनदहाड़े अस्पताल के बाहर से एक नर्स का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। नर्स की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
बहेड़ी के आजाद नगर लोधीपुर निवासी नत्थूलाल की बेटी प्रियंका बाइपास स्थित मरियम अस्पताल में काम करती है। नत्थूलाल के मुताबिक, आजाद नगर निवासी चौधरी संजीव सिंह, मंजीत सिंह और बांसबोझ गांव निवासी चौधरी देवेंद्र सिंह कई दिनों से प्रियंका का पीछा और उसके साथ छेड़छाड कर रहे थे। पुलिस से शिकायत की गई लेकिन दरोगा ने तीनों को फटकार कर छोड़ दिया। इससे उनका हौसला और बढ़ गया। मंगलवार को सायं करीब चार बजे जब उनकी बेटी अस्पताल के सामने खड़ी थी, तीनों उसे जबरन अपने साथ ले गये। पुलिस ने गुरुवार को चौधरी संजीव सिंह,चौधरी मंजीत सिंह और चौधरी देवेंद्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।