Now Nutriveda Chayesh is open in BI market for soldiers, will get nutrition along with taste

बरेली @BareillyLive. बरेली में कैण्ट क्षेत्र के बीआई बाजार में सैनिकों और उनके परिवारों के लिए नया कैफेटेरिया शुरू किया गया है। न्यूट्रीवेदा और चायेश के कॉकटेल के साथ यहां सैनिकों और उनके परिवारों के लिए उचित मूल्य पर रिफ्रेशमेण्ट उपलब्ध होगा। सैनिक सुविधा परिसर में स्थित इस कैफेटेरिया का उद्घाटन गुरुवार को यूबीएरिया के चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ मेजर जनरल अनिल चन्देल की पत्नी निधि चन्देल ने किया।

उन्होंने न्यूट्रीवेदा-चायेश की संस्थापिका इना मिश्रा कुलश्रेष्ठ के इस कॉन्सेप्ट की जमकर तारीफ की। कहा कि इना के यहां होने का अर्थ है कि इस कैफेटेरिया में जो कुछ भी मिलेगा बहुत ही न्यूट्रिशियस यानि पोषण से भरपूर होगा। कहा कि उन्होंने भी कुछ डिश चखी हैं। निसंदेह वह बहुत अच्छी तरह से तैयार की गयी हैं।

न्यूट्रीवेदा-चायेश की संस्थापिका इना मिश्रा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यहां सबका पसन्दीदा फास्टफूड मिलेगा, लेकिन नये अवतार में। बताया कि पाश्ता, पिज्जा भी मिलेगा लेकिन पिज्जा बेस मैदा का नहीं मल्टीग्रेन आटे से बना होगा। इसी तरह यहां मुम्बई का बड़ा पाव हो कोल्ड कॉफी सभी में कुछ नवाचार किया गया है। यानी जो भी मिलेगा उसमें पोषण का पूरा ध्यान रखा गया है। सैनिकों और उनके परिवारों के लिए दिनभर की थकान से यहां स्वाद के साथ ही एनर्जी भी मिलेगी।

चायेश के जैनेश भसीन ने बताया कि यहां अदरक, नींबू, ग्रीन टी आदि समेत चाय के अनेक स्वाद हर वक्त उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता कर्नल कृष्ण यादव, छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह एवं उनकी पत्नी, अश्विनी पाण्डेय, ले. कर्नल गौरव कुलश्रेष्ठ, और के.एल. गेरा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!