Bareilly News

मंगल ग्रह पर चट्टानों के बीच बसेगा “नुवा” शहर

नई दिल्‍ली। (Nuwa Mars City) सुदूर अंतरिक्ष में स्थित लाल ग्रह मंगल के कई रहस्य भले ही अनसुलझे हों पर धरती लोक के वासियों ने वहां बस्तियां बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। जैसे-जैसे जानकारियां सामने आने लगी हैं, वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी से उत्साहित बहुराष्ट्रीय आर्किटेक्चर फर्म एबिबू स्टूडियो ने मंगल ग्रह पर शहर बसाने संबंधी एक योजना को सार्वजनिक किया है।

यह ग्रह के टेंपे मेंसा इलाके में बसाए जाने वाले पांच शहरों में से एक होगा। नुवा (Nuwa) नामक यह शहर मंगल ग्रह की राजधानी होगा। इसे खड़ी चट्टानों के बगल में समानांतर (Horizontal) की बजाय लंबवत (Vertical) बसाया जाएगा, ताकि वातावरण के दबाव और विकिरण को निष्प्रभावी किया जा सके। ऐसा नहीं होने पर विकिरण से लोगों की जान भी जा सकती है। शहर में ढाई लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी।

लाल ग्रह पर उपलब्ध सामग्री का ही किया जाएगा इस्तेमाल

पूरी संरचना के विकास में मंगल ग्रह पर उपलब्ध सामग्री का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी सतह पर कार्बन डाई ऑक्साइड और पानी की उपलब्धता को देखते हुए एबिबू की योजना इनके इस्तेमाल से स्टील उत्पादन की है। एबिबू के संस्थापक अल्फ्रेडो मुनोज कहते हैं, “हमने कंप्यूटर पर आधारित कई विश्लेषण किए हैं और विज्ञानियों के साथ काम करते हुए यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे क्या परेशानियां सामने आ सकती हैं।” हालांकि, जो मंगल पर बसने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें अभी लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि इस परियोजना पर काम वर्ष 2054 में शुरू होगा और वर्ष 2100 से पहले वहां आबादी बसने की संभावना नहीं है।

खाने के लिए करनी होगी खेती

भोजन की व्यवस्था के लिए वहां रहने वालों को मंगल ग्रह पर ही खेती करनी होगी। अनुमान है कि खेती के जरिये आधी आबादी को खिलाने लायक अनाज का उत्पादन किया जा सकेगा। इसके अलवा सूक्ष्म शैवाल को भी खाद्य सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। धरती की तरह वहां भी लोगों के मनोरंजन की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं होंगी। इनमें खेल से लेकर आर्ट एंड क्राफ्ट तक शामिल हैं।

2.17 करोड़ रुपये होगा एक व्यक्ति का किराया

धरती से मंगल पर लोगों को ले जाना एक जटिल कार्य होगा लेकिन यह असंभव बिल्कुल नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि धरती से मंगल ग्रह तक लोगों को ले जाने के लिए हर 26 महीने पर शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। हालांकि, इसका किराया आम आदमी के वश में नहीं होगा। इसका प्रति व्यक्ति किराया तीन लाख डॉलर यानी करीब 2.17 करोड़ रुपये होगा।

चीन की पौराणिक देवी हैं नुवा

नुवा चीन की पौराणिक देवी हैं जिन्हें इंसानों का रक्षक माना जाता है। उन्हीं के नाम पर इस शहर को बसाया जाएगा। ज्यादातर निर्माण खड़ी चट्टानों के भीतर किया जाएगा लेकिन छोटी चट्टानों को काटकर भी कुछ इमारतें बनाई जाएंगी। योजना में ग्रीन डोम विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका इस्तेमाल शहर में रहने वाले लोग पार्क के रूप में करेंगे अथवा वहां प्रायोगिक तौर पर सब्जी आदि का उत्पादन किया जाएगा।

(इनपुट: एबिबू स्टूडियो)

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago